/sootr/media/media_files/2025/07/29/mahavatar-narasimha-biggest-animated-film-2025-07-29-16-50-00.jpg)
KGF, सालार और कांतारा जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले होम्बाले फिल्म्स ने एक और कमाल कर दिया है। उनका लेटेस्ट प्रोजेक्ट, एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा पिछले शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
अब सिर्फ एक वीकेंड में ही इसने भारत की सबसे कामयाब एनिमेटेड फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह एक बड़ा सरप्राइज है क्योंकि इस फिल्म का कोई खास बड़ा प्रमोशन या मार्केटिंग नहीं हुई थी। इसे थिएटर्स में बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
इस समय बॉलीवुड फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर भी अच्छी-खासी ऑडियंस खींच रही है। लेकिन महावतार नरसिम्हा ने पहले वीकेंड में ही अपनी जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए हर दिन इसकी कमाई बढ़ती चली गई है। यह होम्बाले फिल्म्स की KGF और कांतारा जैसी पुरानी स्ट्रेटेजी की याद दिलाता है, जहां कंटेंट को ही अपना काम करने दिया जाता है।
महावतार नरसिम्हा की धमाकेदार शुरुआत
होम्बाले फिल्म्स ने अपनी इस एनिमेटेड माइथोलॉजिकल यूनिवर्स का ब्लूप्रिंट अनाउंस करते हुए महावतार नरसिम्हा को पेश किया था। टीजर और ट्रेलर के अलावा कोई बड़ी मार्केटिंग नहीं हुई।
यह बिल्कुल वैसा ही था जैसे 2018 में यश स्टारर KGF और ऋषभ शेट्टी की कांतारा को रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को करीब 400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।
पहले ही दिन फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले, जिसमें इसके विजुअल्सऔर स्केल की खूब तारीफ हुई। दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद बहुत पॉजिटिव फीडबैक दिया।
यह वर्ड ऑफ माउथ महावतार नरसिम्हा के लिए पहले ही दिन से अच्छी कमाई लेकर आया। सैकनिल्क के मुताबिक, लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने पहले ही दिन 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
ये खबर भी पढ़ें...2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Saiyaara, नए चेहरों ने मचाया तहलका
दोगुना कलेक्शन
तारीफों और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असली असर शनिवार से शुरू हुआ और महावतार नरसिम्हा ने दूसरे दिन दोगुने से भी ज्यादा कलेक्शन किया। शनिवार को इसका कलेक्शन 4.6 करोड़ रुपए हो गया।
दर्शकों की एक्साइटमेंट ने रविवार को एक बार फिर कमाल दिखाया और तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई, पिछले दिन के मुकाबले लगभग दोगुनी हुई।
रविवार को 9.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ महावतार नरसिम्हा अब तक तीन दिन में 15.85 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें...फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता को केंद्र ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा, मिली थी जान से मारने की धमकी
सबसे तगड़ा क्रेज हिंदी में
महावतार नरसिम्हा हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है, लेकिन पहले ही दिन से इसे सबसे ज्यादा प्यार हिंदी दर्शकों से मिल रहा है। इस फिल्म ने
- शुक्रवार को 1.35 करोड़,
- शनिवार को 3.25 करोड़ और
- रविवार को 6.8 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से किया है।
- यानी, सिर्फ 3 दिन में महावतार नरसिम्हा अपने हिंदी वर्जन से ही 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
क्यों है महावतार नरसिम्हा की कामयाबी इतनी बड़ी
भारतीय एनिमेटेड फिल्मों को अब तक कुछ खास कामयाबी मिली नहीं है। जबकि भारत में 10 सबसे कामयाब हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में से तीन एनिमेटेड फिल्में हैं जैसे, 'द जंगल बुक' (2016), 'द लायन किंग' (2019) और 'मुफासा' (2024)।
इनके अलावा हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमेटेड फिल्म फ्रेंचाइजी 'स्पाइडरमैन इन द स्पाइडरवर्स', 'आइस एज', 'इनसाइड आउट' और 'कुंग फू पांडा' वगैरह को भारत में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी मिलती रही है।
इससे यह पता चलता है कि भारत में एनिमेटेड फिल्मों की ऑडियंस तो खूब मौजूद है, लेकिन देसी एनिमेटेड फिल्में इन दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'छोटा भीम और दमयान का श्राप' (2012), 'रोडसाइड रोमियो' (2008), 'मोटू पतलू' (2016) और 'हनुमान' (2005) ही वो भारतीय एनिमेटेड फिल्में हैं जिन्होंने 4 करोड़ रुपए से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है।
इनमें से अब तक 'हनुमान' सबसे कमाऊ भारतीय एनिमेटेड फिल्म थी जिसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.38 करोड़ रुपए था।
मगर यह फिल्म भी हिट नहीं कही जाती क्योंकि रिपोर्ट्स के हिसाब से इसका बजट ही 5 करोड़ रुपए के आसपास था। किसी भी भारतीय फिल्म ने अभी तक एक दिन में 75 लाख रुपए से ज्यादा नेट कलेक्शन नहीं किया था।
एनिमेटेड फिल्मों की नाकामयाबी
भारतीय एनिमेटेड (animated films) फिल्मों की नाकामयाबी में सबसे बड़ा रोल इस बात का माना जा सकता है कि एनिमेशन के मामले में देसी पब्लिक को इंटरनेशनल फिल्मों पर ज्यादा भरोसा है और अपने देश की एनिमेटेड फिल्मों की क्वालिटी पर कम।
लेकिन महावतार नरसिम्हा ये बैरियर तोड़ने में कामयाब हो रही है। इस फिल्म की कामयाबी देसी फिल्ममेकर्स को एनिमेशन फिल्मों में हाथ आजमाने की नई एनर्जी दे सकती है।
खुद होम्बाले फिल्म्स ने ही महावतार नरसिम्हा से एक पूरा महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स लॉन्च किया है। ये अगले 12 साल में रिलीज होने के लिए 6 और फिल्में बनाने वाले हैं। इनमें भगवान विष्णु के दस अवतारों पर फिल्मों के साथ-साथ गेम्स भी आने वाली हैं।
ये खबर भी पढ़ें...कौन है फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली Aneet Padda
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
box office collection | Movie Box Office Collection | Cartoon | मनोरंजन न्यूज | मनोरंजन न्यूज हिंदी | बॉक्स ऑफिस हिट | फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/uploads/2afa9c453b5c40a4ced4296203336959-581799.jpg)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/image-1724-186936.png)
/sootr/media/post_attachments/hi/img/2025/07/kleem-1753359437-879452.jpg)