मनोज बाजपेयी का मुंहतोड़ जवाब: सुनील पाल के विवादित बयान के पर मनोज का रिएक्शन

author-image
एडिट
New Update
मनोज बाजपेयी का मुंहतोड़ जवाब: सुनील पाल के विवादित बयान के पर मनोज का रिएक्शन

कॉमेडियन सुनील पाल को मनोज बाजपेयी से पंगा लेना भारी पड़ गया। सुनील ने मनोज को लेकर जो विवादित बयान दिया था, उसे लेकर अब मनोज बाजपेयी ने भी करारा जवाब दिया है। मनोज ने इन-डायरेक्ट वे में सुनील को जवाब देते हुए कहा है कि, लोगों के पास काम नहीं होता तो वो कुछ भी कहने लगते हैं।

सुनील ने दिया था विवादित बयान

दरअसल, सुनील ने मनोज को 'गिरा हुआ इंसान' तक कह दिया था। सुनील ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, जो हुआ, वह तो होना ही था। राज कुंद्रा का गिरफ्तार होना जरूरी था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि बड़े लोग इस बात का फायदा उठाते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस पर हर तरह के शोज बन रहे हैं, जिसमें सब कुछ दिखाया जा रहा है। एक्टर चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, मनोज बाजपेयी जैसे गिरे हुए और बदतमीज इंसान मैंने नहीं देखे हैं।

मनोज का करारा जवाब

मनोज की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' की तुलना पोर्न से कर डाली थी। मनोज ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि लोगों के पास काम नहीं है। मैं इस बात को पूरी तरह समझता हूं, लेकिन ऐसे में लोगों को मेडिटेशन करना चाहिए। ना की कुछ भी बोलना चाहिए।

manoj reply to sunil paul manoj bajpeyi sunil paul TheSootr
Advertisment<>