Money Heist Season 5: पांचवें पार्ट में होगा बड़ा खुलासा, क्या करेगा प्रोफेसर

author-image
एडिट
New Update
Money Heist Season 5: पांचवें पार्ट में होगा बड़ा खुलासा, क्या करेगा प्रोफेसर

दुनिया भर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली वेब सीरीज मनी हाइस्ट अपने नेक्स्ट पार्ट को लेकर पहले से ही चर्चाओं में थी। अब हल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है। क्राइम और ड्रामा पर आधारित इस सीरीज के सीजन 5 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि, रॉयल मिंट ऑफ स्पेन’ और ‘बैंक ऑफ स्पेन’ में अपनी टीम के साथ प्रोफेसर पकड़े जाते हैं।

सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर

यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चा गया है। इस वेब सीरीज को लेकर दीवानगी इस कदर है कि, ट्रेलर को चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर लाखो लाईक मिल गए हैं। बताते चलें कि ‘मनी हाइस्ट’ में स्पेनिश एक्टर Alvaro Morte, Sergio Marquina नाम के प्रोफेसर के रोल में नजर आए हैं।

प्रोफेसर के किरदार के पागल हैं लोग

इस सीरीज में दिखाया गया है कि प्रोफेसर बेहद तेज दिमाग हैं और किसी भी चोरी तो अंजाम देने में वो एक्सपर्ट है। लेकिन हाल में जो ट्रेलर रिलीज किया गया है उसमे प्रोफेसर अपनी टीम के साथ फंस जाते हैं। अब देखा यह होगा की हर बार की तरह प्रोफेसर बच निकलेंगे या फिर इस बार कोई चेंज देखने को मिलेगा।

money heist season5 trailer 5th season trailer money heist season 5 money heist TheSootr