MUMBAI. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सगाई कर ली। रिंग सेरेमनी में अरविंद केजरीवाल और प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर रिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।
राघव और परिणीति की सगाई में करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने शिरकत की। रिंग सेरेमनी में 150 मेहमान शामिल हुए। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
राघव-परिणीति की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह
रिंग सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा हुईं शामिल
राघव और परिणीति की रिंग सेरेमनी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं। वे लाइट ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं। प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सेरेमनी में शामिल होने से पहले उन्होंने पैपराजी से फोटोशूट भी कराया।