साल 2001 में आई फिल्म नायक ( nayak ) उस दशक की फ्लॉप फिल्म थी। हालांकि इस फिल्म का जब टेलीकास्ट टीवी पर हुआ और कई बार हुआ तो ये फिल्म लोगों की फेवरेट बन गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वो नाम नहीं बनाया जो टीवी पर बना डाला। अब फिल्म नायक 2 ( nayak 2 ) को लेकर मेकर्स ने कुछ बातें कंफर्म की हैं। दरअसल फिल्म के मेकर्स से दर्शकों ने कई सवाल किए थे, जैसे कि नायक का सीक्वल आएगा या नहीं, फिल्म अगर आई तो उसमें अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और रानी मुखर्जी ( Rani Mukherjee ) होंगे या नहीं, इन सारी बातों से फिल्म के प्रोड्यूसर ने अब पर्दा उठाया है... उन्होंने इसको लेकर कुछ खुलासे भी किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें....Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज
क्या फिल्म में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी आएंगे नजर ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने खुलासा किया है कि नायक 2 अंडर प्रोसेस है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम लगभग हो चुका है और जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट हो सकती है। इसी के साथ प्रोड्यूसर ने ये भी बताया कि स्क्रीनप्ले पर भी काम चल रहा है और मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे कि अनिल कपूर और रानी मुखर्जी फिर से इस फिल्म में साथ काम करें। इसी रिपोर्ट में दीपक ने आगे कहा हम सीक्वल प्लान कर रहे हैं और जो कैरेक्टर पहले थे उन्हें लेने की कोशिश कर रहे हैं। लंबे समय के बाद हम एएम रतनाम के साथ काम करेंगे। हम स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और लीड रोल में किसे रखना है इसपर भी बात चल रही है... जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होती है हम इसके आगे का काम शुरू करेंगे। हमने माइंड में कुछ अच्छे डायरेक्टर्स का नाम भी रखा है, हालांकि अभी कोई फाइनल नहीं हुआ है।
/sootr/media/media_files/LjyT1rDI1ZKVJEWxOaTM.jpg)
कितना था नायक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 1999 में फिल्म मुधलवन आई थी जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया था। इसी फिल्म का हिंदी रीमेक एस शंकर ही साल 2001 में लेकर आए थे। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ( A R Rahman ) ने किया था। फिल्म में रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जॉनी लीवर और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म नायक 20 करोड़ में बनी थी जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 17.05 करोड़ का कलेक्शन किया था... वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 19.61 करोड़ की कमाई की थी।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें