IC 814 वेब सीरीज के चल रहे विवादों ( IC 814 Web Series Controversy ) को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ( Netflix Content Head Monica Shergill ) को दिल्ली में किया गया था। मंगलवार 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड ने मंत्रालय में पेश हुए। इसमें उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया कि वे भारतीय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए कंटेंट अपलोड करेंगे। नेटफ्लिक्स ने अधिकारियों को बताया कि IC 814 वेब सीरीज के विवादित कॉन्टेंट को लेकर शिकायत मिलने के बाद टीम कॉन्टेंट को लेकर विस्तृत जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...कंधार हाईजैक वेब सीरीज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका, शो को बैन करने की मांग
IC 814 वेब सीरीज पर हुई चर्चा
आज यानी 3 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू के ऑफिस में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट हेड मोनिका शेरगिल और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में IC 814 वेब सीरीज में दिखाए जा रहे कॉन्टेंट को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई, जो करीब एक घंटे तक चली।
सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में मोनिका शेरगिल से IC 814 वेब सीरीज के विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया, जो 1999 में पाकिस्तानी आतंकी संगठन द्वारा इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 के अपहरण को दर्शाती है। सीरीज में दो अपहरणकर्ताओं को हिंदू कोड नेम से दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया है और लोग गलत तथ्य दिखाने को लेकर विरोध कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...IC 814 वेब सीरीज विवाद, सरकार ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड को किया तलब
कहां से शुरू हुआ विवाद?
इस वेब सीरीज में 1999 के विमान अपहरण को दिखाया गया है। इसमें अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर कोड नाम का उपयोग किया गया है। ऐसे में भोला और शंकर नामों के इस्तेमाल से असल विवाद हुआ। लोगों का मानना है कि सीरीज को यह स्पष्ट करना चाहिए था कि अपहरणकर्ता मुस्लिम आतंकवादी थे, लेकिन वेब सीरीज में उन में से दो के हिंदू उपनामों का इस्तेमाल किया था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें