/sootr/media/media_files/2025/03/17/dYxlvRPZzjIwT53nxqYL.jpg)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवात्रामणि) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के बेस कैंप में शराब का सेवन किया। इस मामले में ओरी और आठ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ओरी की इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने शराब पीते हुए अपनी तस्वीर साझा की थी।
ये खबर भी पढ़ें... आज कई विभागों के साथ बैठक करेंगे CM मोहन यादव, मंत्रियों संग देखेंगे फिल्म छावा
वायरल हुआ इंस्टाग्राम पोस्ट
ओरी ने अपनी रिलीजियस जर्नी के टाइम कटरा में स्थित एक होटल में शराब पीने की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इसके बाद यह फोटो वायरल हो गई और लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अकॉर्डिंग, इस इलाके में शराब का सेवन और मांसाहारी भोजन पर पूरी तरह से रेस्ट्रिक्शन है, जो धार्मिक स्थल के नियमों का उल्लंघन है।
ये खबर भी पढ़ें... भारत की सबसे सफल फिल्म शोले का 50वां साल, IIFA में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
रिलीजियस फीलिंग्स को हर्ट
ओरी और उनके साथियों पर रिलीजियस फीलिंग्स को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, इन पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का वॉओलेशन करने का भी आरोप है। ओरी के अलावा इस मामले में आठ अन्य व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनमें एक रूसी नागरिक भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शंस
इस मामले के बाद, सोशल मीडिया पर ओरी को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, जबकि अन्य उनका समर्थन कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से धर्म स्थलों में अनुशासन और नियमों के पालन की अहमियत को उजागर किया है।
ये खबर भी पढ़ें... आमिर खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा शानदार ट्रीट, री-रिलीज होंगी हिट फिल्में
वैष्णो देवी में इन चीजों पर है बैन
- मांस, मछली और अंडे (कटरा नगर में बैन)
- शराब (कटरा नगर में बैन)
- तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, माचिस और अन्य नशीले पदार्थ (बाणगंगा से आगे बैन)
- लाइटर, नुकीली कैंची, खिलौने वाले हथियार (बाणगंगा से आगे बैन)
- नुकीली वस्तुएं जैसे कुल्हाड़ी, चाकू, हथौड़ा, रेज़र ब्लेड, तलवार आदि (बाणगंगा से आगे बैन)
- गोला-बारूद, बंदूकें, पैलेट गन (बैन)
- ईंधन, पेट्रोल, गैस टॉर्च (बाणगंगा से आगे बैन)
- वीडियो कैमरा/कैमकॉर्डर (बाणगंगा से आगे बैन)
कौन है ओरी
ओरी एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं, जो जेनरेशन Z और मिलेनियल बॉलीवुड सितारों के करीबी दोस्त हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि वह हर पार्टी और इवेंट में आमंत्रित होते हैं। ओरी पब्लिक इवेंट्स और डिजिटल ब्रांड कोलेबोरेशन्स के लिए शुल्क लेते हैं।
अपनी पार्टी की दीवानगी के कारण ओरी को बॉलीवुड की अधिकांश पार्टियों में देखा जा सकता है। वह अक्सर स्टार किड्स के साथ छुट्टियां बिताते हैं और साथ में पार्टी करते हैं। इसके अलावा, ओरी मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते हैं और कंपनी के लिए कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के कोलेबोरेशन्स को लीड करते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक