फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये फिल्में मचाएंगी धूम

फरवरी का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का खजाना लेकर आ रहा है। यामी गौतम की 'धूम धाम' से लेकर सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' तक, सभी फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाली हैं।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
ott releases movies

ott releases movies

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जैसे-जैसे जनवरी का महीना समाप्त हो रहा है, ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज का सिलसिला जारी है। इस महीने में कई नई फिल्में और सीरीज दर्शकों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों और ओटीटी पर आईं। अब फरवरी का महीना भी मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास होने वाला है।

इस महीने कुछ शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये महीना हर तरह के दर्शकों के लिए खास रहेगा, चाहे वो रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा या कोर्ट रूम थ्रिलर के शौकीन हों। तो आइए जानते हैं, उन खास फिल्मों और सीरीज के बारे में जो फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी।

खबर ये भी- गणतंत्र दिवस के मौके पर स्काई फोर्स का सिनेमाघरों में जलवा

यामी गौतम-प्रतीक गांधी की एक्शन-कॉमेडी से भरपूर 'धूम धाम' का टीजर आउट,  वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्म | Republic Bharat

धूम धाम – यामी गौतम की रोमांटिक कॉमेडी

यामी गौतम के फैंस के लिए खुशखबरी है। यामी अपनी आने वाली फिल्म 'धूम धाम' के साथ वापसी कर रही हैं। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'आर्टिकल 370' में शानदार प्रदर्शन किया था। अब वो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी की जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है।

फिल्म की कहानी बहुत हल्की-फुल्की और मनोरंजक है, जो वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को Netflix पर रिलीज होगी। ये फिल्म यामी के पति आदित्य धर द्वारा लिखी गई है और इसमें कॉमेडी का भरपूर तड़का है।

IFFM 2024 में 'मिसेज' में सान्या मल्होत्रा ​​के परिवर्तन का अनुभव करें

मिसेज – सान्या मल्होत्रा की सशक्त प्रस्तुति

सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' भी फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म भारतीय समाज में महिलाओं के लिए परंपरागत भूमिकाओं और सीमाओं को चुनौती देने की कोशिश करती है। सान्या ने फिल्म में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है, जिसे समाज के दबावों का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि, 'मिसेज' मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म को पहले कई फिल्म महोत्सवों में सराहा गया है। ये फिल्म 7 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी और वीमेन एम्पावरमेंट पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नया नजरिया दिखाएगी।

खबर ये भी-टॉपलेस फोटोशूट से लेकर महामंडलेश्वर बनने तक ऐसा रहा ममता कुलकर्णी का सफर

द मेहता बॉयज़: ओटीटी प्रीमियर से पहले बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी की फिल्म  कब और कहाँ देखें | टाइम्स नाउ

द मेहता बॉयज – बोमन ईरानी का निर्देशन डेब्यू

अभिनेता बोमन ईरानी, जो लंबे समय से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं, अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। उनकी फिल्म 'द मेहता बॉयज' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। ये फिल्म 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है।

अब इसे amazon prime वीडियो पर 7 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक अद्भुत कहानी के साथ-साथ बोमन ईरानी के निर्देशन की भी फीचर्स देखने को मिलेंगी। इस फिल्म के साथ ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बोमन का निर्देशन दर्शकों को आकर्षित कर पाता है या नहीं।

खबर ये भी-IMDb 2025 की टॉप 10 फिल्में, सलमान की सिकंदर ने किया टॉप

The Trial Review Disney Plus Hotstar Web Series Kajol Court Room Drama The  Trial Review: काजोल की 'द ट्रायल' देखने के लिए आठ घंटे निकालने से पहले  पढ़ें हमारा रिव्यू, मूवी रिव्यू -

द ट्रायल सीजन 2 – काजोल का कोर्ट रूम ड्रामा

काजोल की प्रमुख भूमिका वाली कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' का दूसरा सीजन फरवरी में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। पहले सीजन ने दर्शकों के बीच काफी सराहना बटोरी थी और अब दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ये माना जा रहा है कि ये सीजन भी पहले की तरह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। काजोल की एक्टिंग और कोर्ट रूम ड्रामा की दिलचस्प कहानी इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाती है।

खबर ये भी-कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बवाल, पुलिस की तैनाती और बैन की मांग

ऊप्स अब क्या टीजर: श्वेता बसु प्रसाद जेन द वर्जिन रीमेक में प्रेग्नेंसी  कॉमेडी में नजर आईं; देखें | टाइम्स नाउ

ऊप्स अब क्या? – एक हास्य और हल्की-फुल्की वेब सीरीज

अगर आप हल्की-फुल्की और मनोरंजक कॉमेडी वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो 'ऊप्स अब क्या?' आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। जबकि जावेद जाफरी और सोनाली कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है, जो दर्शकों को हंसी के ठहाकों के साथ एंटरटेन करने वाली है। 'ऊप्स अब क्या?' 20 फरवरी को Disney+hotstar पर रिलीज होगी।

FAQ

'धूम धाम' कब रिलीज होगी और किस प्लेटफॉर्म पर?
यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'मिसेज' फिल्म किस पर आधारित है?
'मिसेज' मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है।
'द मेहता बॉयज' का प्रीमियर कहां हुआ था?
यह फिल्म शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है।
'द ट्रायल सीजन 2' कब रिलीज होगा?
'द ट्रायल' का दूसरा सीजन फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा, हालांकि तारीख अभी तय नहीं हुई है।
'उफ अब क्या?' की रिलीज तारीख क्या है?
यह सीरीज 20 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bollywood News OTT Actress Kajol ओटीटी पर ये वेब सीरीज होंगी रिलीज latest news zee5 मनोरंजन न्यूज yami gautam latest web series