/sootr/media/media_files/2025/01/27/jGAsnpG8eU9YzcBfw9NB.jpg)
ott releases movies
जैसे-जैसे जनवरी का महीना समाप्त हो रहा है, ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज का सिलसिला जारी है। इस महीने में कई नई फिल्में और सीरीज दर्शकों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों और ओटीटी पर आईं। अब फरवरी का महीना भी मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास होने वाला है।
इस महीने कुछ शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये महीना हर तरह के दर्शकों के लिए खास रहेगा, चाहे वो रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा या कोर्ट रूम थ्रिलर के शौकीन हों। तो आइए जानते हैं, उन खास फिल्मों और सीरीज के बारे में जो फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी।
खबर ये भी- गणतंत्र दिवस के मौके पर स्काई फोर्स का सिनेमाघरों में जलवा
धूम धाम – यामी गौतम की रोमांटिक कॉमेडी
यामी गौतम के फैंस के लिए खुशखबरी है। यामी अपनी आने वाली फिल्म 'धूम धाम' के साथ वापसी कर रही हैं। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'आर्टिकल 370' में शानदार प्रदर्शन किया था। अब वो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी की जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है।
फिल्म की कहानी बहुत हल्की-फुल्की और मनोरंजक है, जो वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को Netflix पर रिलीज होगी। ये फिल्म यामी के पति आदित्य धर द्वारा लिखी गई है और इसमें कॉमेडी का भरपूर तड़का है।
मिसेज – सान्या मल्होत्रा की सशक्त प्रस्तुति
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' भी फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म भारतीय समाज में महिलाओं के लिए परंपरागत भूमिकाओं और सीमाओं को चुनौती देने की कोशिश करती है। सान्या ने फिल्म में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है, जिसे समाज के दबावों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि, 'मिसेज' मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म को पहले कई फिल्म महोत्सवों में सराहा गया है। ये फिल्म 7 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी और वीमेन एम्पावरमेंट पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नया नजरिया दिखाएगी।
खबर ये भी-टॉपलेस फोटोशूट से लेकर महामंडलेश्वर बनने तक ऐसा रहा ममता कुलकर्णी का सफर
द मेहता बॉयज – बोमन ईरानी का निर्देशन डेब्यू
अभिनेता बोमन ईरानी, जो लंबे समय से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं, अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। उनकी फिल्म 'द मेहता बॉयज' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। ये फिल्म 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है।
अब इसे amazon prime वीडियो पर 7 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक अद्भुत कहानी के साथ-साथ बोमन ईरानी के निर्देशन की भी फीचर्स देखने को मिलेंगी। इस फिल्म के साथ ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बोमन का निर्देशन दर्शकों को आकर्षित कर पाता है या नहीं।
खबर ये भी-IMDb 2025 की टॉप 10 फिल्में, सलमान की सिकंदर ने किया टॉप
द ट्रायल सीजन 2 – काजोल का कोर्ट रूम ड्रामा
काजोल की प्रमुख भूमिका वाली कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' का दूसरा सीजन फरवरी में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। पहले सीजन ने दर्शकों के बीच काफी सराहना बटोरी थी और अब दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ये माना जा रहा है कि ये सीजन भी पहले की तरह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। काजोल की एक्टिंग और कोर्ट रूम ड्रामा की दिलचस्प कहानी इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाती है।
खबर ये भी-कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बवाल, पुलिस की तैनाती और बैन की मांग
ऊप्स अब क्या? – एक हास्य और हल्की-फुल्की वेब सीरीज
अगर आप हल्की-फुल्की और मनोरंजक कॉमेडी वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो 'ऊप्स अब क्या?' आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। जबकि जावेद जाफरी और सोनाली कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है, जो दर्शकों को हंसी के ठहाकों के साथ एंटरटेन करने वाली है। 'ऊप्स अब क्या?' 20 फरवरी को Disney+hotstar पर रिलीज होगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक