/sootr/media/media_files/2025/01/25/Bh1Dpm7QDfrkSaveCvCU.jpg)
sky force movie.
गणतंत्र दिवस का वीकएंड भारत में हमेशा से फिल्मों के लिए आकर्षक समय रहा है। इस साल, अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित ऐक्शन फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर सिनेमा चेन को भारी उम्मीदें हैं। ये फिल्म वास्तविक घटनाओं (real events) पर आधारित है। ये दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को उजागर करने का वादा करती है।
खबर ये भी -स्काई फोर्स रिव्यू: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की परफेक्ट जोड़ी, एक इमोशनल युद्ध की कहानी
पिछले साल की चुनौतियां
पिछले साल हिंदी सिनेमा को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह संघर्ष करना पड़ा। हृतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर (Fighter) ने जरूर 243 करोड़ रुपये की कमाई की और साल 2024 की टॉप-10 फिल्मों में जगह बनाई। लेकिन इसके अलावा, कई बड़ी फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।
खबर ये भी भारतीय लोकतंत्र और परंपराओं का गौरवमयी उत्सव है गणतंत्र दिवस
स्काई फोर्स पर सिनेमाघरों की उम्मीदें
- सिनेपोलिस इंडिया (Cinepolis India):
कंपनी के प्रबंध निदेशक देवांग संपत ने बताया कि गणतंत्र दिवस का सप्ताह सिनेमा के लिए अत्यधिक लाभदायक समय होता है। संपत ने अनुमान जताया कि इस सप्ताहांत 6 लाख से अधिक दर्शक सिनेपोलिस के सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं।
रविवार को दर्शकों की संख्या 75% तक भरने का अनुमान है। - पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox):
भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स के बिजनेस प्लानिंग प्रमुख कमल ज्ञानचंदानी ने कहा कि "स्काई फोर्स बड़े पर्दे पर भव्य अनुभव के लिए बनाई गई है।" कंपनी गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के दौरान दर्शकों की संख्या में 20% की वृद्धि की उम्मीद कर रही है। - मुक्ता ए2 सिनेमा (Mukta A2 Cinemas):
मुख्य परिचालन अधिकारी सात्विक लेले ने कहा कि मुंबई, दिल्ली, पुणे जैसे महानगरों में स्काई फोर्स के लिए मजबूत मांग दिख रही है। अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में भी बुकिंग में तेजी देखी जा रही है।
खबर ये भी -टॉपलेस फोटोशूट से लेकर महामंडलेश्वर बनने तक ऐसा रहा ममता कुलकर्णी का सफर
महानगरों से लेकर मझोले शहरों तक का असर
देवांग संपत के अनुसार, भोपाल, जयपुर और पटना जैसे मझोले शहरों में भी दर्शकों के बीच स्काई फोर्स को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म शहरी और ग्रामीण दोनों दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है।
फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने का मौका
फिल्म उद्योग को पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद इस गणतंत्र दिवस सप्ताहांत से नई उम्मीद है। देशभक्ति और ऐक्शन का मिश्रण दर्शकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है।
खबर ये भी -गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के पुलिस अफसर
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक