मई 2025 में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने आ रही ये टॉप फिल्में और सीरीज

मई 2025 के तीसरे हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, म्यूजिकल ड्रामा, क्राइम और इमोशनल स्टोरीज की मच अवेटेड रिलीज हो रही हैं। Netflix, JioCinema पर दर्शकों को मनोरंजन का शानदार मिश्रण मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
ott platform
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मई 2025 के तीसरे हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार रिलीज का सिलसिला जारी रहेगा। Netflix, JioCinema, SonyLIV, Amazon Prime Video और ZEE5 जैसे मेजर प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते थ्रिलर, म्यूजिकल ड्रामा, क्राइम और इमोशनल स्टोरीज का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों का इंतजार कर रहा है। मनोरंजन के शौकीनों के लिए यह सप्ताह बेहद खास साबित होगा।

ये खबर भी पढ़ें... Cannes 2025 में भारत की 4 फिल्में करेंगी बड़ा इम्पैक्ट, जानें इनकी कहानी और स्टार कास्ट

Hai Junoon Web Series Review In Hindi Rating {3.0/5} | है जुनून रिव्यू,  रेटिंग {3.0/5}: जोश भरपूर, पर जैकलीन-नील की इस म्‍यूजिकल वेब सीरीज के  बिगड़े गए हैं सुर-ताल

है जुनून

नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज ‘है जुनून: ड्रीम. डेयर. डोमिनेट.’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज मुंबई के एंडरसन कॉलेज में दो डांस और म्यूजिक क्लब्स की राइवलरी पर आधारित है। कहानी युवा ऊर्जा, जुनून और कॉलेज लाइफ की रचनात्मकता को दर्शाती है।

ये खबर भी पढ़ें... इस हॉरर फिल्म से Adah Sharma ने किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू

डस्टर

16 मई से जियो सिनेमा पर रिलीज हुई ‘डस्टर’ 1970 के दशक के बैकड्रॉप में आधारित है। इसमें एफबीआई की पहली अश्वेत महिला एजेंट और एक तेजतर्रार ड्राइवर एक साथ खतरनाक अपराध सिंडिकेट से लड़ते हैं। क्राइम, थ्रिल और रेट्रो एलिमेंट्स इसे खास बनाते हैं।

मरनामास बॉक्स ऑफिस दिन 13: बेसिल जोसेफ की हिट फिल्म ने उनकी पिछली सुपरहिट  से 67% अधिक कमाई की, फिर भी लाभ से बहुत दूर!

मरनामास

‘मरनामास’ एक मलयालम थ्रिलर है, जिसमें एक मर्डर मिस्ट्री एक बस यात्रा के दौरान सामने आती है। 15 मई को SonyLIV पर रिलीज हुई इस फिल्म में बेसिल जोसेफ, राजेश माधवन और बाबू एंटनी जैसे कलाकार हैं। इसकी कहानी धीरे-धीरे सस्पेंस को बढ़ाते हुए दर्शकों को बांधे रखती है।

ये खबर भी पढ़ें... Mothers Day Special: इस मदर्स डे अपनी मां के साथ जरूर देखें ये 5 इंस्पिरेशनल फिल्में

कॉमेडी सीरीज़ 'ओवरकंपेंसिंग' इस तारीख को रिलीज़ होगी - दप्रिंट - ANIFeed

ओवरकंपेंसिंग

15 मई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई  'ओवरकंपेंसिंग' एक कॉमिक सीरीज है, जिसमें एक पूर्व फुटबॉलर की कहानी है जो अपनी पहचान की खोज में है। उसकी लाइफ में आए बदलाव और आत्मबोध की यात्रा इस सीरीज को हल्का-फुल्का और प्रेरणादायक बनाती है।

डियर होंग्रांग' ली जे-वूक और चो बो-आ अभिनीत नई पीरियड ड्रामा में रहस्य और  रोमांस का मिश्रण है - नेटफ्लिक्स के बारे में

डियर होंग्रेंग

‘डियर होंग्रेंग’ एक कोरियन पीरियड ड्रामा है जिसमें एक बहन और वर्षों बाद लौटे उसके सौतेले भाई की कहानी है। 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही यह सीरीज दर्शकों को इमोशनल और रिफ्लेक्टिव यात्रा पर ले जाती है।

ये खबर भी पढ़ें...

विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं विजय शाह

 amazone prime video | Action Movies | movies | hindi ott movies | OTT This Week movies and web series will release this week | मनोरंजन न्यूज

OTT This Week movies and web series will release this week movies मनोरंजन न्यूज amazon prime amazone prime video Action Movies hindi ott movies