Panchayat Season 3 Review : हंसी मजाक और दबंगई से भरपूर

पंचायत 3 की बात करें तो इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल नजर आया है। जिसे देखने में बहुत मजा आने वाला है। साथ ही इस सीजन में सचिवजी और रिंकी का रोमांस भी फैंस को देखने को मिलेगा। जो एक अलग ट्रीट होने वाली है।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
fdf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पंचायत का तीसरा सीजन लगभग दो साल के इंतजार के बाद Amazon Prime Video पर रिलीज हो गया है। फिर जीतेंद्र फुलेरा गांव के सचिव के तौर पर दिखाई दिए हैं। वहीं फुलेरा गांव के लोग भी आपको खूब एंटरटेन करने वाले हैं। करीब 35 से 40 मिनट के ये 8 Episodes एक बार फिर आपको फुलेरा गांव ले जाते हैं।

पंचायत सीजन 3 की कहानी

पंचायत 3 की बात करें तो ये फुलेरा के सचिवजी अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है। पंचायत के इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल नजर आया है। जिसे देखने में बहुत मजा आने वाला है। साथ ही इस सीजन में सचिवजी और रिंकी का रोमांस भी फैंस को देखने को मिलेगा। जो एक अलग ट्रीट होने वाली है।

ये भी पढ़ें...

PANCHAYAT 3 का फुलेरा गांव कहां है ? MP में या UP में!

पंचायत 3 की सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

पंचायत 3 के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक ने लिखा फैसल मलिक ने प्रहलाद चा को क्या खूब जिया है। ऐसा कि सीजन 3 में उनकी इस हँसी पर मन ठहर गया। वहीं दूसरे ने लिखा-बागपत की प्रसिद्ध लड़ाई आखिरकार फुलेरा तक पहुँच गई एकदम गर्दा उड़ा दिया

Panchayat Season 3 में कलाकारों की एक्टिंग 

अगर कहानी की बात करें तो पंचायत के पहले चार एपिसोड उदासी से भरे हैं। और इंसान की जिंदगी की कई मजबूरियों और रंग को दिखाते हैं। वहीं पांचवें एपिसोड से प्रधानजी और उनकी टीम का ड्रामा शुरू हो जाता है। और वो सब बातें नजर आने लगती हैं जो पंचायत के फैन्स चाहते हैं। बेशक कहानी थोड़ी स्लो चलती है, लेकिन वेब सीरीज का आखिरी और आठवां एपिसोड सारी कमियों को पूरा कर जाता है। सीधी सादी पंचायत अंत आते-आते मिर्जापुर में तब्दील हो जाती है। 

पंचायत सीजन 3 में एक्टिंग की बात करें तो जितेंद्र कुमार सचिवजी के रोल में जमे हैं। नीना गुप्ता और रघुबीर यादव पहले की ही तरह पूरे स्वैग में हैं। लेकिन प्रधान मंजू देवी पहले से ज्यादा एक्टिव हुई हैं। लेकिन सीजन 3 में विधायक का किरदार निभाने वाले पंकज झा ने जोरदार एक्टिंग दिखाई है। उन्होंने विधायक के किरदार को कुछ इस तरह निभाया है कि उन्हें देखकर गुस्सा भी आता है और फिर तरस भी आ जाता है। भूषण के किरदार में दुर्गेश कुमार ने अच्छा काम किया है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जितेंद्र कुमार सचिवजी के रोल jeetu bhaiya पंचायत 3 के रिलीज Amazon Prime Video पंचायत सीजन 3 की कहानी Panchayat Season 3 Review पंचायत 3
Advertisment