MUMBAI. बॉलीबुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के तीन दिन के भीतर दुनियाभर में 313 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया, पठान ने भारत में 201 करोड़ और...ओवरसीज़ 112 करोड़ कमाए। शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने बताया, हिंदी सिनेमा के इतिहास में ओपनिंग वीकेंड में 'पठान' सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Indian film critic and trade analyst Taran Adarsh praising #Pathaan's marketing strategy. pic.twitter.com/0XM8qzHFz9
— M. (@moodydamsel_) January 18, 2023
वीकेंड पर और भी नए रिकॉर्ड्स बना सकती है फिल्म
पठान को पांच दिन का लंबा वीकेंड मिला था। फिल्म रिपब्लिक डे के एक दिन पहले रिलीज हुई थी। फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि शाहरुख खान की इस फिल्म ने मौके को अच्छे से भुना लिया है। शुरुआती आंकड़ों को देखें तो फिल्म के पास शनिवार और रविवार को 50-50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने का मौका है। अगर फिल्म ऐसा करने में कामयाब होती है तो ओपनिंग वीक पर फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें
300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई पठान
26 जनवरी को रिलीज हुई पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत की। 28 जनवरी तक पठान दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और लिखा, "पठान ने 3 दिनों में डब्ल्यूडब्ल्यू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई को पार कर लिया।
हमें खुशी है फिल्म ने प्रभावशाली तरीके से मनोरंजन किया
पठान को लेकर यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी कहते हैं, एक इंडस्ट्री के रूप में, हम आज बेहद खुश हैं। पठान की सफलता से उभरने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण भावना है। यशराज फिल्म्स में हम सभी पठान के लिए मीडिया, दर्शकों और उद्योग से अविश्वसनीय रूप से समर्थन के लिए आभारी हैं। फिल्म के लिए यह प्यार है, जिसके परिणामस्वरूप पठान ने सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए और नए बनाए। हमें खुशी है कि फिल्म ने इतने प्रभावशाली तरीके से सभी का मनोरंजन किया है। हम इस पल को पठान की पूरी टीम के साथ साझा करते हैं, जिसमें हमारे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, हमारे देश के सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम और हरेक व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने पठान को विशाल सफलता की कहानी बनाने में अथक परिश्रम किया है। विश्व स्तर पर भारतीय फिल्म और शाहरुख की सिनेमाघरों में वापसी का जश्न मना रहे हैं।