/sootr/media/media_files/2025/11/22/popular-show-bhabiji-ghar-par-hain-movie-release-date-2025-11-22-12-33-53.jpg)
Entertainment News: पिछले एक डिकेड से, भाबीजी घर पर हैं इंडिया का सबसे फेवरेट कॉमेडी शो बना हुआ है। आसिफ शेख, रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे और बाकी स्टार्स ने दिल जीत लिया है। विभूति जी का चार्म, तिवारी जी का ड्रामा और अंगूरी भाभी का सही पकड़े हैं करोड़ों लोगों को हंसा चुका है।
अनीता भाभी की कॉन्फिडेंट सॉफिस्टिकेशन और सक्सेना जी की आई लाइक इट वाली कॉमेडी सबको क्रेजी करती है। देश के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक होने के नाते, इसका ऑडियंस से कनेक्शन हर साल और स्ट्रॉन्ग होता गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग
ऑन-एयर से सीधे सिनेमा स्क्रीन पर
इंडियन टेलीविजन की हिस्ट्री में ये पहली बार होगा जब कोई ऑन-एयर मनोरंजन सीरियल सीधे सिनेमा स्क्रीन पर आएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमा और जी स्टूडियोज मिलकर भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन (Bhabiji Ghar Par Hain Fun on the Run) फिल्म ला रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये कॉमेडी फिल्म 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हो सकती है। ये फिल्म आपके फेवरेट किरदारों को बड़े पर्दे पर एक धमाकेदार और हंसी से भरपूर एडवेंचर पर लेकर जाएगी। इससे लाखों फैंस जिस कॉमेडी यूनिवर्स को प्यार करते हैं वह और भी बड़ा हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/3640ba13802e11ddd043036d9a9af4be_original-427720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=320)
नई स्टारकास्ट का तगड़ा एडिशन
इस फिल्म (Bollywood News) में मौजूदा कास्ट यानी आसिफ शेख (विभूति जी), रोहिताश गौर (तिवारी जी), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) जैसे पॉपुलर एक्टर्स तो होंगे ही। उनके साथ हिंदी बेल्ट के तीन धमाकेदार कलाकार भी जुड़ रहे हैं।
रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ की बेमिसाल एनर्जी इस कॉमेडी एडवेंचर को बिल्कुल नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। जी सिनेमा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। तो तैयार हो जाइए ढेर सारी खलबली, बेइंतहा हंसी और फुल ऑन एंटरटेनमेंट के लिए।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस फिल्म का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "भाबीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी," साथ ही इसकी दो फोटोज भी शेयर की गईं। इस न्यूज से फैंस का एक्साइटमेंट पीक पर है।
/sootr/media/post_attachments/media/content/2025/Nov/image-1---2025-11-21T175316935_6920617b33e34-599233.jpg?w=780&h=585&cc=1)
शो की शुरुआत और पॉपुलर किरदार
भाबीजी घर पर हैं ( &TV show Bhabhi Ji Ghar Par Hain) शो मार्च 2015 में शुरू हुआ था। यह दो पड़ोसी कपल्स, मिश्रा और तिवारी परिवार की लाइफ पर बेस्ड है। इस शो में आसिफ शेख, रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाभी), योगेश त्रिपाठी (इंस्पेक्टर हप्पू सिंह) समेत कई एक्टर्स मेन रोल्स में हैं। ये शो हमेशा से अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और ह्यूमर के लिए जाना जाता है। अब थिएटर में भी यह धमाल मचाने को तैयार है। &TV show Bhabhi Ji Ghar Par Hain
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us