/sootr/media/post_banners/8e5d964752f3306affe3f0204da55cfde61c15da528444369ce14e795ab79976.jpeg)
DATIA. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग मिली है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 8-10 करोड़ का कलेक्शन किया है। लेकिन फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से इसको लेकर विरोध हो रहा है। OMG-2 को लेकर मध्यप्रदेश में भी विरोध जारी है। अब इस विवाद में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है। वह भी फिल्म में दिखाए गए सीन्स को लेकर आपत्ति जता रहे है।
तुम्हारे बाप को कचोरी लेते दिखाते- प्रदीप
दरअसल दतिया में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन प्रदीप मिश्रा ने विरोध करते हुए कहा कि फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए। फिल्म में शंकर को दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है। कभी तुम्हारे बाप को कचौरी मांगते दिखाते तो मुझे बहुत खुशी होती। कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम, कोई कृष्ण का रुप रखकर, हमारी कथा में मंच के सामने, व्यास पीठ के सामने कोई नाचता है तो कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो नहीं दिखना चाहिए। हमारे भगवान तुम्हारे मनोरंजन के लिए पैदा नहीं हुए हैं।
ओएमजी 2 की कहानी
ओएमजी 2 में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांति शरण मुद्गल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर बनी है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है। फिल्म में बताया गया है कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पर फोकस करने की कितनी जरूरत है। बता दें अक्षय इस फिल्म में शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। पंकज शिवभक्त के रूप में है, जिसकी मदद के लिए महादेव ने अपने शिवगण को भेजा है।