राजा चौधरी का बड़ा खुलासा, Shweta Tiwari के इस को-स्टार के साथ थे संबंध इसलिए चीजें हुई खराब

राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी और सीजेन खान के बीच रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि तलाक के समय उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। श्वेता ने इन आरोपों को नकारते हुए उन्हें निराधार बताया।

author-image
Kaushiki
New Update
tv actress shweta tiwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी के चर्चित एक्टर राजा चौधरी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया। राजा ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी श्वेता तिवारी का रिलेशन कसौटी जिंदगी की के एक्टर सीजेन खान से था। ये वही सीजेन खान हैं जिन्होंने शो में अनुराग बसु का किरदार निभाया था और श्वेता ने प्रेरणा का रोल अदा किया था।

राजा ने इस रिलेशनशिप को लेकर कहा कि जब वह श्वेता से तलाक ले रहे थे, तब उन्हें यह जानकारी मिली कि श्वेता और सीजेन के बीच कुछ था। इस घटना के बाद राजा ने श्वेता से इस बारे में पूछा, लेकिन श्वेता ने इसे नकारते हुए राजा पर शराब पीने का आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें...सिनेमा और ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही ये 10 फिल्में और सीरीज, नंबर 6 पर रजनीकांत की फिल्म

श्वेता तिवारी तब चौंक गईं जब राजा चौधरी ने तलाक से पहले फ्लैट मांगा | पूरी  कहानी | मूवीज़ न्यूज़ - News18

श्वेता और राजा के तलाक के कारण

राजा चौधरी और श्वेता तिवारी का तलाक 2007 में हुआ था। इसके कारण उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा। श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसे राजा ने हमेशा नकारा।

राजा चौधरी ने इस पर कहा कि उन्होंने कभी श्वेता पर हाथ नहीं उठाया था। हालांकि उन्होंने एक बार श्वेता के घर के दरवाजे तोड़े थे, जब श्वेता ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।

राजा का कहना था कि वह काफी एग्रेसिव हो गए थे, लेकिन उन्होंने श्वेता पर फिजिकल अटैक नहीं किया। उन्होंने बताया कि दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस आई थी, लेकिन लोगों ने इसे ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। राजा का कहना है कि मीडिया ने इस मामले में बहुत कुछ गलत दिखाया और फर्जी कहानियां बनाई।

Shweta Tiwari ex-husband:Raja Chaudhary का बड़ा खुलासा: "श्वेता तिवारी का  Cezanne Khan से था अफेयर, तलाक 2003 में ..."

राजा का श्वेता पर आरोप

बता दें कि, राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि श्वेता ने शादीशुदा होने के बावजूद सीजेन खान के साथ रिश्ता रखा।

उन्होंने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने श्वेता और सीजेन को एक गाड़ी में देखा था, जो सेट पर शूटिंग के लिए जा रहे थे। राजा ने दावा किया कि श्वेता का यह रिश्ता उनके तलाक के दौरान सामने आया था और उन्होंने इसे स्वीकार किया।

इस खुलासे से श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ पर काफी सवाल उठे हैं, लेकिन श्वेता ने राजा के इन आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप निराधार हैं।

Raja Chaudhary Break Silence On Shweta Tiwari Allegations During Divorce  Palak Tiwari -Hindi Filmibeat

टीवी इंडस्ट्री में विवादों का असर

राजा और श्वेता के बीच विवादों ने न केवल उनके पर्सनल लाइफ को एफेक्ट किया, बल्कि इसका असर उनकी करियर और परिवार पर भी पड़ा। श्वेता और राजा की बेटी पलक तिवारी इस समय दोनों के बीच चल रहे विवादों के बीच पली-बढ़ी हैं।

श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, लेकिन राजा ने इससे इंकार किया। इसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया और उनका तलाक हो गया। श्वेता तिवारी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है।

उनके तलाक के बाद दोनों के रिश्तों पर कई तरह की अफवाहें उड़ीं, लेकिन अब राजा चौधरी ने खुलासा किया है कि श्वेता और सीजेन खान के बीच रिलेशन था, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... हॉरर फिल्म मां में काजोल की शानदार एक्टिंग से इंप्रेस हुए लोग, जानें कैसी है ये फिल्म

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Shweta Tiwari | shweta tiwari daughter | टीवी कलाकार श्वेता तिवारी | TV industry | divorce | entertainment news | Entertainment | मनोरंजन न्यूज

divorce entertainment news टीवी कलाकार श्वेता तिवारी Shweta Tiwari श्वेता तिवारी Entertainment रिलेशनशिप मनोरंजन न्यूज TV industry shweta tiwari daughter