Ranveer Singh की Dhurandhar ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड, जानें कौन है इस मूवी का सबसे महंगा एक्टर

फिल्म धुरंधर की रिलीज से पहले लेट मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने कोर्ट में चिंता जताई थी। उन्हें लगा कि कहानी उनके बेटे के जीवन से मिलती है। हालांकि, डायरेक्टर आदित्य और CBFC दोनों ने साफ किया कि ये फिल्म पूरी तरह से फिक्शनल स्टोरी है।

author-image
Kaushiki
New Update
RANVEER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News: बॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह दो साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म धुरंधर कल यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

रिलीज से पहले ही इस एक्शन ड्रामा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म पिछले 17 सालों में बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म बन गई है। ये बॉलीवुड के 9वीं सबसे लंबी फिल्म बन चुकी है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में एक्साइटमेंट पहले से ही बहुत बढ़ा हुआ है।

रणवीर ने जोधा-अकबर को पछाड़ा 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म रणवीर सिंह की करियर की पहली 'A' सर्टिफिकेट वाली फिल्म भी है। इस फिल्म का रन टाइम 214 मिनट यानी 3 घंटे 34 मिनट है।

इस लंबाई ने 2008 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोधा-अकबर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जोधा-अकबर का रन टाइम 3 घंटे 33 मिनट (213 मिनट) था। बॉलीवुड के 9वीं सबसे लंबी फिल्म बन चुकी है इस ऐतिहासिक रनटाइम के चलते फिल्म से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

A सर्टिफिकेट और CBFC के बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस एक्शन ड्रामा को 'A' (adults only) सर्टिफिकेट दिया है। बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए थे:

  • शुरुआती कुछ ज्यादा हिंसक विजुअल्स बदले गए।

  • दूसरे हाफ में कुछ इंटेंस शॉट्स को हटाया गया।

  • एक किरदार का नाम बदलने का निर्देश दिया गया।

  • एक गाली को म्यूट किया गया।

  • ड्रग्स से जुड़े सीन्स में एंटी-ड्रग डिस्क्लेमर जोड़ा गया।

  • मजेदार बात यह है कि इन बदलावों के बावजूद फिल्म की कुल लंबाई में कोई कटौती नहीं की गई।

फिल्म की रिलीज से पहले लेट मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने कोर्ट में चिंता जताई थी। उन्हें लगा कि कहानी उनके बेटे के जीवन से मिलती है। हालांकि, डायरेक्टर आदित्य धर और CBFC दोनों ने साफ किया कि ये फिल्म पूरी तरह से एक फिक्शनल स्टोरी है।

ये खबर भी पढ़ें...

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

3.5 घंटे का महा-एक्शन! रणवीर सिंह की Dhurandhar का क्या है 'A' सर्टिफिकेट  वाला राज़? जानें रिलीज से पहले की पूरी रिपोर्ट

कौन है हाईएस्ट पेड एक्टर

Dhurandhar एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से बेस्ड बताई जाती है। रणवीर सिंह के अलावा इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार हैं।

  • रणवीर सिंह (लीड एक्टर): रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ranveer Singh ने 50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।

  • संजय दत्त (एसपी चौधरी असलम - पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर): रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 10 करोड़ रुपए फीस मिली है।

  • आर माधवन (अजय सान्याल - इंडियन इंटेलिजेंस ऑफिसर): इन्हें लगभग 9 करोड़ रुपए फीस मिलने की चर्चा है।

  • अक्षय खन्ना (रहमान डकैत): इस किरदार के लिए उन्हें 3 करोड़ रुपए फीस दिए जाने की अटकलें हैं।

  • अर्जुन रामपाल (मेजर इकबाल - ISI ऑफिसर): उनकी फीस 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

  • सारा अर्जुन (लीडिंग लेडी): रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने रोल के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह को फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है। वहीं, सारा अर्जुन फिल्म की लीडिंग लेडी हैं जिनकी रोमांटिक केमिस्ट्री और एज गैप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

गिरते स्टारडम के लिए संजीवनी बनेगी धुरंधर

आपको बता दें कि, रणवीर सिंह को काफी वक्त से एक बड़ी हिट का इंतजार है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही थीं।

ऐसे में आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये पावर पैक्ड एक्शन और रोमांच से भरी धुरंधर, उनके गिरते स्टारडम के लिए एक संजीवनी बन सकती है। ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है, जिससे सफलता की उम्मीद बढ़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report

बॉलीवुड Ranveer Singh रणवीर सिंह entertainment news आर माधवन संजय दत्त CBFC अर्जुन रामपाल Dhurandhar
Advertisment