/sootr/media/media_files/2024/10/30/yFMslrauCYKHaKK8po7f.jpg)
रतन टाटा एक सफल उद्योगपति होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे। उनके जाने से पूरे देश भर में शोक की लहर फैल गई है। रतन टाटा के जीवन से जुड़े किस्सों के बारे में हमने कई लोगों से सुना है। कौन बनेगा करोड़पति के शो पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा से जुड़ा एक ऐसा ही रोचक किस्सा सुनाया है।
Ratan Tata की संपत्ति में किसे क्या मिला? वसीयत में बड़ा खुलासा
टाटा ने मांगा था अमिताभ से उधार
केबीसी के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने टाटा की सरलता और मानवता की प्रशंसा करते हुए एक किस्सा बताया। कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो में निर्देशक फराह खान और एक्टर बोमन ईरानी से चर्चा के दौरान अमिताभ ने बताया कि एक बार लंदन जाने वाली फ्लाइट में रतन टाटा भी मौजूद थे। टाटा को एक जरूरी कॉल करना था लेकिन उनका असिस्टेंट नहीं मिल रहा था और तभी फोन बूथ के बाहर उन्हें अमिताभ बच्चन मिल गए। उन्होंने बूथ से कॉल करने के लिए बिग बी से पैसे मांग लिए।
रतन टाटा पर बनेगी बायोपिक, इन एक्टर्स के नाम पर हो रही चर्चा
टाटा के किस्से सुन दर्शक हुए हैरान
रतन टाटा को बूथ में देख अमिताभ वहीं रुक गए। आगे बताते हुए अमिताभ ने कहा कि जब वो फोन बूथ में ही थे तब मैं बाहर ही खड़ा था। कुछ देर बाद वो बाहर आए और कहा कि अमिताभ क्या तुम मुझे पैसे उधार दे सकते हो? मेरे पास कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं। इस किस्से को सुनकर शो पर आए मेहमान के साथ साथ सभी दर्शक भी हैरान रह गए।