/sootr/media/media_files/2025/07/21/saiyaara-box-office-collection-worldwide-2025-07-21-15-07-51.jpg)
बॉलीवुड में कब कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी, ये कहना हमेशा मुश्किल होता है। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सारे अंदाजे गलत साबित कर देती हैं और मोहित सूरी की सैयारा उन्हीं में से एक है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म, जो 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में ही देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इतिहास रच दिया है।
किसी ने नहीं सोचा था कि एक मामूली बजट में बनी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सुनामी लाएगी। सैयारा ने वाकई कमाल कर दिखाया है और ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...क्या नितेश तिवारी की Ramayana है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
फिल्म ने अपनी रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि नई स्टार कास्ट वाली फिल्म के लिए एक आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने पहले तीन दिनों में शानदार कलेक्शन किया है:
- शुक्रवार (पहला दिन): फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की दमदार शुरुआत की।
- शनिवार (दूसरा दिन): फिल्म ने अच्छी बढ़त दर्ज की और 24 करोड़ रुपए कमाए।
- रविवार (तीसरा दिन): रविवार को सैयारा ने शनिवार के मुकाबले 37 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की, जिससे इसकी घरेलू कमाई में बड़ा उछाल आया।
- रविवार को सैयारा की औसत ऑक्यूपेंसी 68.46% रही। यह किसी भी नई फिल्म के लिए एक बेहतरीन आंकड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें...क्या नितेश तिवारी की Ramayana है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शनइन तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई विदेशों में हुई कमाई को मिलाकर 101 करोड़ रुपए हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में कुल कमाई का फाइनल आंकड़ा 105-108 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। यह आंकड़ा फिल्म की जबरदस्त सफलता को दिखाता है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं, जो यह बताते हैं कि दर्शक किस कदर इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। यह मजबूत ट्रेंड दर्शाता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इन आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सैयारा का पहला हफ्ता दुनियाभर में 130-145 करोड़ रुपए के बीच रह सकता है, जो इसे साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक बना देगा। |
क्यों हिट हो रही मूवी
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और इसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। अहान पांडे की डेब्यू फिल्म होने के बावजूद, इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के हिट होने की पांच वजहें हैं जो इसने खास बनाती हैं।
चार्टबस्टर गाने और सिंगर्स
फिल्म के गाने सैयारा के दिल को छूने वाले थे। फिल्म के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे। फिल्म के टाइटल ट्रैक से लेकर 'बर्बाद', 'धुन', और 'राहों में तेरी' तक, हर गाने ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी।
गानों के लिए अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल, विशाल मिश्रा और सचेत-परंपरा जैसे बेहतरीन सिंगर्स का चयन किया गया, जिनकी आवाज ने गानों में जादू बिखेर दिया। इन गानों ने फिल्म की सफलता में कंट्रीब्यूशन दिया।
आशिकी 3 कनेक्शन
फिल्म के प्रोडक्शन के टाइम, डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया था कि यह फिल्म शुरू में आशिकी 3 के नाम से ड्राफ्ट की गई थी। हालांकि, बाद में कुछ कारणों से इसका नाम सैयारा रखा गया।
आशिकी 2 की सफलता के बाद दर्शकों के मन में आशिकी 3 के कनेक्शन से काफी क्यूरोसिटी थी। इस कनेक्शन ने दर्शकों के बीच फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया और फिल्म को लेकर एक अलग ही जिज्ञासा पैदा की।
लव स्टोरी का वापस आना
कई सालों से दर्शक एक प्यारी और दिल को छूने वाली लव स्टोरी का इंतजार कर रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में ज्यादातर एक्शन और हॉरर फिल्में ही रिलीज हो रही थीं।
ऐसे में सैयारा ने एक क्लासिक लव स्टोरी को पर्दे पर जीवंत किया और वो भी एक हैप्पी एंडिंग के साथ। दर्शकों को एक ऐसी लव स्टोरी देखने को मिली, जिसे उन्होंने काफी समय से मिस किया था।
पब्लिक अपीयरेंस से दूर रही स्टार कास्ट
फिल्म की प्रमोशन स्ट्रेटेजी बहुत अलग और दिलचस्प थी। यशराज फिल्म्स ने फिल्म की स्टार कास्ट को रिलीज से पहले पब्लिक अपीयरेंस से दूर रखा।
स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी पब्लिक इवेंट में शामिल नहीं हुई, न ही कोई मीडिया इंटरव्यू या पॉडकास्ट दिया गया। इसने दर्शकों के मन में एक उत्सुकता और एक्साइटमेंट को जन्म दिया, जिससे फिल्म की रिलीज के समय बहुत बड़ी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची।
डायरेक्टर मोहित सूरी का कंट्रीब्यूशन
फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म के बारे में सिर्फ इम्पोर्टेन्ट बातें ही शेयर्ड की। उनकी बातचीत फिल्म के कंटेंट पर फोकस रही और उन्होंने कभी भी फिल्म की स्टोरीलाइन से हटकर बात नहीं की। उनकी इस स्ट्रेटेजी ने फिल्म की सच्चाई को दर्शकों तक पहुंचाया और लोगों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा।
बता दें कि, छावा के बाद सैयारा का यह रिकॉर्ड बनाना, यह शो करता है कि दर्शकों को अच्छी कहानियों और फ्रेश कंटेंट की तलाश है, भले ही उसमें बड़े नाम न हों।
सैयारा के पहले हफ्ते में 150 करोड़ तक का आंकड़ा छूने की उम्मीद है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना देगा।
ये खबर भी पढ़ें...फिल्म Udaipur Files फिलहाल एमपी में भी नहीं होगी रिलीज, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | बॉक्स ऑफिस कमाई | बॉक्स ऑफिस हिट | Ahaan Pandey | Bollywood News | latest bollywood news | box office collection | Movie Box Office Collection | Worldwide release film | Worldwide 100 Crore