क्या नितेश तिवारी की Ramayana है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश

रामायण फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा माना जा रहा है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है। यह फिल्म दुनिया के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक बनने जा रही है।

author-image
Kaushiki
New Update
ramayanam-most-expensive-film
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में फिल्मों का बजट लगातार बढ़ रहा है और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का स्केल हर गुजरते साल के साथ बड़ा हो रहा है। इन दिनों रामायण फिल्म ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस फिल्म का बजट सुनकर हर कोई चौंक गया है क्योंकि यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका बजट लगभग चार हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। इस बजट के साथ, रामायण फिल्म दुनिया के सबसे महंगे फिल्म प्रोजेक्ट्स में से एक बनने जा रही है। आइए इस फिल्म के बारे में डिटेल से जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... जुलाई के पहले हफ्ते में OTT Platform पर तड़का लगाने आ रही ये वेब सीरीज, होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

रामायण फिल्म का बजट

रामायण फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही में इस फिल्म के बजट का खुलासा किया। पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के दोनों पार्ट्स का प्रोडक्शन 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4000 करोड़ रुपए) से ज्यादा खर्च होगा।

इस बजट के साथ, यह फिल्म न केवल भारत की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है, बल्कि यह ग्लोबल लेवल पर भी मेजर प्रोजेक्ट्स में शुमार हो चुकी है।

बॉलीवुड में वैसे तो कई महंगी फिल्में बनी हैं, लेकिन रामायण को ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दुनिया की सबसे महंगे बजट वाली फिल्मों में जगह मिल सकती है. लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमेशा से ही हॉलीवुड का रहा है.

क्या यह सबसे महंगी फिल्म होगी

वैसे तो रामायण का बजट कई मायनों में बेहद बड़ा है, लेकिन यह अभी भी कुछ ग्लोबल लेवल प्रोजेक्ट्स से पीछे है। यदि हम दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों की बात करें, तो 2015 में रिलीज हुई स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन्स का बजट 447 मिलियन डॉलर था।

हालांकि, रामायण के बजट से यह थोड़ा कम है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि रामायण के दोनों पार्ट्स का कुल बजट 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा है।

ये खबर भी पढ़ें...Top OTT Releases July 2025: इस जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा हंगामा, ये रही लिस्ट

हॉलीवुड की फिल्म स्टार वॉर्स के पास अभी तक ये मुकाम है. लेकिन अब Marvels की आने वाली फिल्म Avengers Doomsday, Star Wars से ये खिताब छीन सकती है. फिल्म का बजट लगभग 1 Billion Dollars बताया जा रहा है, यानी तकरीबन 8500 करोड़ रुपये.

आने वाली सबसे महंगी फिल्म

अगर हम प्रेजेंट टाइम के सबसे महंगे फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें, तो वह है Marvel Cinematic Universe (MCU) की फिल्म Avengers: Dooms day। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 600-700 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

पब्लिसिटी के खर्चे जोड़ने के बाद इसका कुल बजट 1 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा, MCU की आने वाली अन्य फिल्मों जैसे Avengers: Secret Wars का बजट भी 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकता है।

भारत की सबसे महंगी फिल्म! रामायण का बजट 835 करोड़ रुपये

इंडिया और वर्ल्ड में महंगी फिल्मों की लिस्ट

भारत में कुछ और महंगी फिल्मों की बात करें तो प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 AD और एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने भी बड़े बजट से निर्माण हुए। आदिपुरुष, पोन्नियिन सेल्वन और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों का बजट भी 500 करोड़ रुपए के आसपास था।

Ramayana के बजट की तुलना

Kalki 2898 AD Review: साइंस-फिक्शन के संसार में मायथोलॉजी का एंगल, शानदार  फ‍िल्म है कल्कि 2898 AD - kalki 2898 ad detailed review prabhas amitabh  bachchan film is ultimate epic that indian

  • कल्कि 2898 AD - 600 करोड़ रुपए
  • RRR - 570 करोड़ रुपए
  • आदिपुरुष - 500 करोड़ रुपए
  • पोन्नियिन सेल्वन - 500 करोड़ रुपए
  • पुष्पा 2 - 500 करोड़ रुपए

जब हम Ramayana के बजट से तुलना करते हैं, तो यह इन सभी फिल्मों से कहीं ज्यादा है।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अभिनेता प्रभास | ramayana movie | indian film industry | Ranvir kapoor | साई पल्लवी | Bollywood | Bollywood News | latest bollywood news | मनोरंजन न्यूज

Ramayana Bollywood News अमिताभ बच्चन Bollywood अभिनेता प्रभास indian film industry साई पल्लवी मनोरंजन न्यूज Ranvir kapoor latest bollywood news ramayana movie