इग्नोर कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सलमान-विक्की गले मिले, वीडियो को लेकर विक्की बोले- जैसा वीडियो में दिखाया जा रहा, ऐसा कुछ भी नहीं है

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इग्नोर कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सलमान-विक्की गले मिले, वीडियो को लेकर विक्की बोले- जैसा वीडियो में दिखाया जा रहा, ऐसा कुछ भी नहीं है

MUMBAI. इग्नोर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सलमान खान और विक्की कौशल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आईफा रॉक्स इवेंट के दौरान सलमान, विक्की को गले लगाते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार (26 मई) को दिनभर ट्रोलिंग के बाद, सलमान-विक्की का यह नया वीडियो सुर्खियों में है। इसके अलावा विक्की कौशल ने खुद इस वीडियो के बारे में सफाई दी। उन्होंने बताया कि असल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा वीडियो में दिख रहा है। विक्की कौशल सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना के पति हैं। एक दिन पहले सलमान ने विक्की को इग्नोर कर दिया था और उनके बॉडीगार्ड्रस ने विक्की का धक्का मार दिया था। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ।



 ये सब फालतू की बातें हैं- विक्की कौशल



विक्की ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि ‘ये सब फालतू की बातें हैं। इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। जैसा दिख रहा है, वैसा कुछ भी नहीं था। इन बेकार की चीजों पर बात करने का कोई मतलब नहीं है।



ये भी पढ़ें...








नया वीडियो देख सलमान के फैंस खुश



शुक्रवार  (26 मई) को सामने आए वीडियो के बाद से ही सलमान को उनके रूड बिहेवियर के लिए ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि, दोनों के गले लगने वाले वीडियो के सामने आने के बाद से भाईजान के फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सलमान और विक्की के इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- कल और आज में इतना फर्क, माशा अल्लाह भाईजान सुधर गए। दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- कल तो बेचारे को बॉडीगार्ड ने धक्का मारा था। तीसरे यूजर ने लिखा- सुलह हो गई फाइनली, गले मिल गए। चौथे यूजर ने लिखा- विक्की ने पहले किया, लेकिन कल उस बिचारे की बेज्जती हो गई थी।



सलमान के बॉडीगार्ड्स ने दिया था विक्की कौशल को धक्का



दरअसल, शुक्रवार (26 मई) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान और विक्की कौशल नजर आ रहे थे। वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना था कि सलमान ने विक्की को इग्नोर कर दिया। इतना ही नहीं उनके बॉडीगार्ड्स ने विक्की को धक्का दे दिया था, जिसे देखकर फैंस नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर दिन भर सलमान को उनके इस बर्ताव के लिए ट्रोल किया गया।



सलमान ने भी विक्की से नहीं मिलाया हाथ 



चर्चित वीडियो में विक्की कौशल कुछ दूरी पर खड़े थे। इस दौरान सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ एंट्री ली। जैसे ही सलमान धीरे-धीरे पास आए, विक्की उनसे हाथ मिलने के लिए आगे बढ़े। इसी दौरान सलमान के बॉडीगार्ड्स में से एक शख्स ने विक्की को उनसे दूर धकेल दिया। हालांकि, खुद सलमान ने भी विक्की तरफ हाथ नहीं बढ़ाया और बस एक नजर देखते हुए निकल गए।


विक्की को सलमान के बॉडीगार्ड्स ने धक्का मारा सलमान विक्की गले मिले सलमान विक्की का वीडियो सलमान विक्की के बीच इग्नोर कॉन्ट्रोवर्सी Salman's bodyguards push Vicky Salman hugs Vicky video of Salman Vicky Ignore controversy between Salman Vicky