/sootr/media/media_files/2025/02/26/jBYyYbKBdTMLoqcHJUOu.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का अपने घर मन्नत से काफी गहरा रिश्ता है। लेकिन अब शाहरुख खान को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है। बता दें उनके इस आलीशान बंगले के बाहर उनके फैंस की भीड़ हमेशा रहती है, जहां शाहरुख खास मौकों पर अपनी बालकनी से फैंस का ग्रीटिंग्स करते हैं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख और उनका परिवार मन्नत को कुछ समय के लिए छोड़कर एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
फरहा खान के बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- अपना बॉलीवुड संभालो
शिफ्टिंग का कारण
खबरों के मुताबिक, कुछ समय पहले मन्नत में दो एक्सेसिव फ्लोर बनाने की मंजूरी मिल गई थी। गौरी खान, शाहरुख की पत्नी, ने महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (Maharashtra Coastal Zone Management Authority) से इस निर्माण के लिए मंजूरी ली थी। इसके बाद मन्नत में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने वाला है, जिससे शाहरुख खान और उनका परिवार मन्नत को कुछ समय के लिए छोड़कर किराए के घर में रहेंगे।
किराए पर लिया अपार्टमेंट
अब खबर है कि, शाहरुख खान ने मुंबई के पाली हिल क्षेत्र में जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु भगनानी से चार फ्लोर वाला अपार्टमेंट किराए पर लिया है। ये अपार्टमेंट बहुत ही आलिशान और सुविधाओं से लैस है। खबर के मुताबिक, शाहरुख खान इस अपार्टमेंट के लिए हर महीने लगभग 24 लाख रुपए किराया देंगे।
ये खबर भी पढ़ें..
सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड पर करेंगे राज
ये खबर भी पढ़ें..
इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में देखिए भारत का गौरवशाली अतीत
क्या शाहरुख का ऑफिस भी शिफ्ट होगा
हालांकि शाहरुख के ऑफिस की जगह अभी भी ‘श्री अमृत’ है। ये शाहरुख के पहले घर कार्टर रोड पर है, लेकिन इसके रेनोवेशन के कारण उनको टेम्पररी फॉर्म से ऑफिस को नई जगह पर शिफ्ट करने का डिसीजन लिया है। इसको शाहरुख ने मन्नत से पहले खरीदा था और यह उनका पहला घर था।
शाहरुख के प्रोजेक्ट्स
बता दें कि, शाहरुख खान जल्द ही अपनी नई फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में होंगी। ये उनकी पहली फिल्म है जिसमें उनकी बेटी उनके साथ एक्टिंग कर रही हैं। शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी अपनी नई वेब सीरीज 'स्टारडम' पर काम कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक