फरहा खान के बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- अपना बॉलीवुड संभालो

फराह खान के होली विवादित बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी तरह का हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

author-image
Kaushiki
New Update
FARAH KHAN CONTROVERSY
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरियोग्राफर फराह खान के होली पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूरे देश में नाराजगी की लहर दौड़ गई है। फराह खान ने अपने एक कार्यक्रम में होली को ‘छपरी लोगों का त्योहार’ बताया, जिससे सनातन धर्म के फोल्लोवेर्स की इमोशंस को हर्ट हुईं। अब इस बयान पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फराह को अपना धर्म और बॉलीवुड संभालने की नसीहत दी। उन्होंने साफ कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी तरह का हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

फराह खान के खिलाफ FIR दर्ज, होली पर किए गए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट ने मचाया बवाल

पंडित मिश्रा का तीखा जवाब

पंडित मिश्रा ने फराह के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, उन्हें अपने धर्म और बॉलीवुड पर ध्यान देना चाहिए, न कि सनातन धर्म पर अनावश्यक टिप्पणी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर कोई सनातन धर्म पर बेवजह उंगली उठाएगा, तो उसे एक दिन पछताना पड़ेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म सिर्फ एक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे विश्व का आधार है। फराह को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर नकारात्मक बयान देने से पहले उन्हें इसके महत्व को समझना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...

Deepika Padukone कभी थीं बैकग्राउंड डांसर, आज हैं Bollywood Queen

सनातन धर्म कमजोर नहीं

वहीं, महाकुंभ पर निशाना साधने वालों को भी पंडित मिश्रा ने खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग महाकुंभ और अन्य सनातनी परंपराओं पर सवाल उठा रहे हैं। जब भी सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट होते हैं, तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा, “यह एक गहरी साजिश है, ताकि सनातन धर्म को कमजोर किया जा सके, लेकिन अब धर्म की शक्ति जाग चुकी है और इसे कोई भी रोक नहीं सकता।”

ये खबर भी पढ़ें..

कुबेरेश्वर धाम में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से, किए गए खास इंतजाम

सनातन धर्म पर उंगली मत उठाना

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान के जरिए सनातन धर्म पर उंगली उठाने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि धर्म को कमजोर करने की कोशिश करने वालों को अब करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम अपने धर्म और परंपराओं को बचाने के लिए एकजुट हों और ऐसे लोगों का विरोध करें, जो सनातन धर्म पर गलत टिप्पणियां कर रहे हैं।” उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल के कुलगौरव ने महाकुंभ के बीच बनाया भक्ति गीत, महाशिवरात्रि पर होगा रिलीज

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मनोरंजन न्यूज सनातन धर्म Pandit Pradeep Mishra Farah khan Bollywood News फराह खान मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा