भोपाल के कुलगौरव ने महाकुंभ के बीच बनाया भक्ति गीत, महाशिवरात्रि पर होगा रिलीज

महाशिवरात्रि पर भोपाल के कुलगौरव का नया भक्ति गीत ‘मेरे शिव खुद आएंगे’ रिलीज होने जा रहा है। यह वीडियो एलबम महाकुंभ की भगदड़ में बिछड़े एक दंपति की भावनात्मक कहानी पर आधारित है।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

mere-shiv-khud-aayenge-bhagti-geet-release Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक नया भक्ति गीत ‘मेरे शिव खुद आएंगे’ रिलीज किया जा रहा है। यह गीत उन सभी लोगों को समर्पित है जो महाकुंभ की भगदड़ में अपने प्रियजनों से बिछड़ गए थे और पुनर्मिलन की आस में भगवान शिव की कृपा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गाने को भोपाल के कलाकारों ने प्रस्तुत किया है और इसमें एक भावनात्मक प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें भगवान शिव के आशीर्वाद से एक दंपति का पुनर्मिलन होता है।

महाशिवरात्रि पर रिलीज होगा ‘मेरे शिव खुद आएंगे’

महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए विशेष होता है और इसी अवसर पर कुलगौरव शीतल का नया भक्ति गीत ‘मेरे शिव खुद आएंगे’ रिलीज़ किया जा रहा है। इस वीडियो में एक ऐसे दंपति की कहानी दर्शाई गई है जो महाकुंभ की भगदड़ में बिछड़ जाते हैं, लेकिन शिवजी की कृपा से पुनः मिलते हैं।

भावनात्मक कहानी पर आधारित है गाना 

यह वीडियो एलबम एक पति-पत्नी की कहानी पर आधारित है, जिसमें पति भगदड़ के दौरान अपनी पत्नी से बिछड़ जाता है और वर्षों तक कोई खबर नहीं मिलती। पत्नी शिवजी से प्रार्थना करते हुए चार साल तक अपने पति की खोज में लगी रहती है। जब वह आखिरकार अपने पति को पाती है, तो वह अपनी याददाश्त खो चुका होता है। पत्नी शिवलिंग को छूने के लिए कहती है और शिवजी की कृपा से उसकी याददाश्त वापस आ जाती है। यह कहानी आस्था, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है।

एलबम में किसका क्या रहा योगदान...

  • गीतकार: कुलगौरव शीतल  
  • गायक: आशीष साहू और रोहित पांडे  
  • वीडियो निर्देशन: प्रांशु श्रीवास्तव  
  • मुख्य कलाकार: दिया श्रीवास्तव और कुलगौरव शीतल  
  • रिलीज प्लेटफार्म: यूट्यूब  

भोपाल के कलाकारों का योगदान  

भोपाल के कुलगौरव शीतल ने इस गीत को लिखा है और इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। कुलगौरव संगीत के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाना चाहते हैं और अब तक 8-10 गाने बना चुके हैं, जो विभिन्न म्यूजिक चैनलों पर रिलीज़ हुए हैं। 

  • बड़े म्यूजिक लेबल्स के साथ काम कर चुके हैं कुलगौरव  
  • जी-म्यूजिक कंपनी से 3 गाने रिलीज़ हुए  
  • टी-सीरीज से 1 गाना रिलीज़ हुआ  
  • मीका सिंह के चैनल से 2 गाने रिलीज़ हुए  
  • फिल्म "सखा" का टाइटल सॉन्ग (सुनो-सुनो) भी इन्होंने ही लिखा है।  

उनके द्वारा लिखे गए गानों को बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर और राहुल जैन जैसे प्रसिद्ध गायकों ने अपनी आवाज़ दी है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल महाशिवरात्रि महाकुंभ कुलगौरव कुलगौरव शीतल मेरे शिव खुद आएंगे