/sootr/media/media_files/2025/02/25/eyvD1uwz6Bj4Am5t6NpZ.jpg)
सीहोर के कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी यानी आज से रुद्राक्ष महोत्सव आयोजित हो रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी की गई हैं। विठलेश सेवा समिति और प्रशासन इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित कई अलग-अलग राज्यों से 2 हजार से अधिक सेवादार पहुंच चुके हैं।
सभी श्रद्धालुओं के लिए 25 एकड़ में विशाल कथा पंडाल बनाया गया है। यहां रविवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। वहीं, एक मार्च को भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड, मुंबई, दिल्ली और इंदौर से आए कलाकार भगवान शिव की लीलाओं का मंचन करेंगे। आइए जाने बाकी सुविधाओं के बारे में...
ये खबर भी पढे़ं..
प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारी शुरू
सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
बता दें कि, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में इस आयोजन के दौरान 2 हजार से अधिक सेवादारों और तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। यहां कुंभ महोत्सव की तर्ज पर व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित हो सकें। सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
सुविधाओं का विशेष ध्यान
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के लिए 25 एकड़ में विशाल कथा पंडाल स्थापित किया गया है। जबकि 11 एकड़ क्षेत्र में भोजन और प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जा रही है। रविवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है और इस आयोजन के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से पूरी की गई हैं। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्ट प्वाइंट्स और पार्किंग के इंतजाम किए हैं, ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
ये खबर भी पढे़ं..
GIS के 70% मेहमान करना चाहते हैं महाकाल का दर्शन, MP पर्यटन को मिला ये जिम्मा
आकर्षक सजावट
60 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जो मंदिर परिसर को एक भव्य रूप देती है। इसके अलावा, मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए बंगाल से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है। हाईवे से कथा स्थल तक 40-40 फीट के एक दर्जन से अधिक गेट बनाए गए हैं और दो विशेष गेट 12-12 फीट के चलित लाइट से सजाए गए हैं, जो आयोजन को और भी आकर्षक बनाते हैं।
ये खबर भी पढे़ं...
महाकाल मंदिरः आम श्रद्धालुओं पर पाबंदी, लेकिन VIP की बेटी गर्भगृह में घुसी
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कुबेरेश्वर धाम में एक मिनी आईसीयू की व्यवस्था भी की जा रही है। इसमें 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ तैनात रहेंगे ताकि कोई भी आपातकालीन स्थिति हो, तो तुरंत मदद मिल सके। प्रशासन ने सभी दुकानों में विक्रय होने वाले खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी मिलावटी सामग्री न बिक सके। इसके अलावा, स्वास्थ्य और सफाई सेवाओं के लिए भी अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।
बदली यातायात व्यवस्था
भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को अब श्यामपुर और ब्यावरा होते हुए तूमड़ा दोराहा से भेजा जाएगा, वहीं इंदौर से भोपाल आने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा और श्यामपुर होते हुए भोपाल जाएंगे। छोटे वाहनों और यात्री बसों के लिए नया रूट सीहोर के क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए निर्धारित किया गया है। वहीं, कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालु हाईवे से सीधे गुजर सकेंगे, जबकि अन्य सभी वाहनों को डायवर्जन मार्ग से गुजरना होगा, यह व्यवस्था यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की गई है।
ये खबर भी पढे़ं...
कुबेरेश्वर धाम: 25 फरवरी से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, बदली यातायात व्यवस्था
रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन
वहीं, रेलवे ने रुद्राक्ष महोत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये विशेष ट्रेनें उन भक्तों को सुविधा देगी, जो महोत्सव में भाग लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से आ रहे हैं। रेलवे की यह पहल यात्रियों को आसानी से और बिना किसी परेशानी के यात्रा करने का अवसर प्रदान किया है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु महोत्सव में भाग ले सकें।
महोत्सव से जुड़ी प्रमुख बातें
- रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं।
- 25 एकड़ में विशाल कथा पंडाल तैयार किया गया है।
- भोजन-प्रसादी के लिए 11 एकड़ में विशेष व्यवस्था की गई है।
- मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए बंगाल से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है।
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पार्किंग, बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है।
- 60 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
- हाईवे से कथा स्थल तक 40-40 फीट के एक दर्जन से अधिक रोशनी से सजे गेट बनाए गए हैं।
ये खबर भी पढे़ं..
MP के इन शिव मंदिरों में ऐसी कौन सी अदृश्य शक्ति है, जो भक्तों के जीवन में बदलाव ला देती है
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक