आ गया है OTT पर शार्क टैंक इंडिया 4, खुलेंगे बिजनेस के नए दरवाजे

शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू होने जा रहा है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर देख सकते हैं। शो का मकसद सही आइडिया में इन्वेस्ट करना और उद्यमियों को उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करना है।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
shark tank

show

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के सबसे लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 6 जनवरी से शुरू हो गया है। इस बार ये शो पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर लॉन्च किया गया है। बिजनेस और इनोवेशन की दुनिया से जुड़ी कहानियां और स्टार्टअप्स के शानदार आइडियाज एक बार फिर दर्शकों को प्रेरित करने के लिए तैयार हैं।  

इन सितारों ने टीवी पर आजमाया हाथ, आज हैं हाईएस्ट पेड एक्टर

नए और पुराने जजों का मिला-जुला पैनल

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में नए और पुराने जजों का दिलचस्प पैनल देखने को मिलेगा। नए जजों में Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल और Veeba Consumer Products के फाउंडर विराज बहल शामिल हैं। इसके साथ ही पुराने जजों में रितेश अग्रवाल (OYO), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट), नमिता थापर (एमक्योर फार्मा), अमन गुप्ता (बोट), अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम) जैसे दिग्गज शामिल हैं।  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के  मेकर्स को लगा बड़ा झटका, हमेशा टॉप पर रहने वाला शो 11वें नंबर पर पहुंचा, नंबर 1 पर अनुपमा

सीजन 4 क्यों है खास

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 का मकसद न सिर्फ लोगों को नए बिजनेस आइडियाज के बारे में सिखाना है। बल्कि दर्शकों को ये दिखाना है कि, मेहनत और सही रणनीति से कोई भी अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है। इनोवेटिव आइडियाज औरमोटिवेशनल स्टोरीज इस शो को देखने लायक बनाती हैं। शो को इस बार स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष सोलंकी और सोशल मीडिया स्टार साहिबा बाली होस्ट कर रहे हैं। उनकी अनोखी होस्टिंग स्टाइल दर्शकों के अनुभव को और भी खास बनाने वाली है।  

शार्क टैंक इंडिया 1  से चर्चा में आए अशनीर ने रोडीज 19 से टीवी पर की वापसी, फैंस शॉक्ड, बोले- क्या करे रहे हो? कहां आ गए?

कहां और कब देखें शो

आप इस शो के सभी एपिसोड्स Sony LIV ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं। ये शो सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे Sony LIV पर स्ट्रीम होंगे। शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रियलिटी शो है, जहां बिजनेस के शौकीन अपने स्टार्टअप या बिजनेस आइडियाज को शार्क्स (निवेशक) के सामने पेश करते हैं। इस शो का मकसद सही आइडिया में इन्वेस्ट करना और उद्यमियों को उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करना है।

मर्जर: सोनी और जी एकसाथ, 75 चैनलों का सबसे बड़ा नेटवर्क; बाकी प्लेटफॉर्म को टक्कर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मनोरंजन न्यूज Sony liv ओटीटी प्लेटफॉर्म OYO founder Ritesh Agarwal OTT platform