MUMBAI. अली बाबा: दास्तान ए काबुल के एक्टर 70दिन बाद जेल से बाहर आ गए है। जेल से बाहर आने के बाद एक्टर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। दरअसल शीजान ने अपने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में वह अपनी बहन, भाई, मां और पपी के साथ नजर आ रहे है। शीजान को काफी समय बाद देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश है। बता दें शीजान तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले के आरोप में करीब ढाई महीने से जेल में बंद थे।
View this post on Instagram
A post shared by Shafaqq Naaz (@shafaqnaaz777)
इस लुक में दिखे शीजान
फोटो में शीजान ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में दिख रहे है। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा- शुकरान सुकून, जिस किसी ने भी हमें सपोर्ट किया और हमारे लिए प्रार्थना की, उसका धन्यवाद। जेल से बाहर आने के बाद शीजान ने बताया था कि वो तुनिषा शर्मा को याद करते हैं। मुझे लगता है कि अगर तुनिषा शर्मा जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती। शीजान ने तुनिषा शर्मा के बारे में और भी कई खुलासे किए हैं। आगे उन्होंने कहा था कि मैं अपने परिवार के साथ हूं और बहुत अच्छी फीलिंग है। मैं कुछ दिनों के लिए बस अपनी मां की गोदी में लेटना, उनके हाथ का बना खाना खाना और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताना चाहता हूं।
ये खबर भी पढ़िए...
70 दिन बाद जेल से बाहर आए शीजान
तुनिषा सुसाइड मामले में शीजान जेल में बंद थे। दरअसल एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद शीजान को उसी दिन मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था। उसके बाद से ही शीजान जेल में बंद थे। इस बीच शीजान पर कई तरह के आरोप भी लगे और कई खुलासे भी हुए। अब आखिरकार शीजान को जमानत मिल गई है।