टीवी एक्ट्रेस तुनिशा सुसाइड केस में को-स्टार शीजान को 69 दिन बाद मिली जमानत, छानबीन के बावजूद पुलिस को नहीं मिला कोई पुख्ता सबूत 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा सुसाइड केस में को-स्टार शीजान को 69 दिन बाद मिली जमानत, छानबीन के बावजूद पुलिस को नहीं मिला कोई पुख्ता सबूत 

MUMBAI.  एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को वैनिटी वैन में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। तुनिषा की मौत को लेकर शीजान पर कई बड़े आरोप लगे थे। कहा जा रहा था कि शीजान की वजह से ही तुनिशा ने ये कदम उठाया है। शीजान पर गंभीर आरोप लग थे कि वह अपनी सेक्शुअल जरूरतों को पूरा करने के लिए कई लड़कियों का यूज करते है। तुनिशा सुसाइड केस में शीजान को आरोपी कहा गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। शीजान, 26 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे। तब से ही पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। लेकिन पुलिस को उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। इस वजह से शीजान को जमानत मिल गई है।




View this post on Instagram

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)



शीजान को मिली जमानत  



महाराष्ट्र के वसई कोर्ट ने 69 दिन बाद शीजान खान को जमानत दे दी है। एडीशनल सेशन कोर्ट के जज आर डी देशपांडे ने शीजान को जमानत देते हुए एक लाख रुपए की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करने की बात कही है। शीजान के वकील शरद राय ने बताया कि उन्हें कई कारणों से जमानत मिली है। केस में चार्जशीट फाइल हो चुकी है और जांच भी पूरी हो गई है। बता दें तुनिशा की मां का कहना था कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है और उनकी शिकायत के बाद ही पुलिस ने शीजान को हिरासत में लिया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)



ये खबर भी पढ़िए...






तुनिशा के साथ मारपीट करता था शीजान



शीजान पर आरोप थे कि वह तुनिशा के साथ मारपीट करता था और गुस्से में चीजों को तोड़ देता था। बता दें तुनिशा ने टीवी सीरियल के सेट पर सुसाइड किया था। वह मेकअप रूम में थीं। अंदर से गेट बंद पाया गया। काफी समय तक बाहर नहीं आने के बाद इस बात की जानकारी सेट पर मौजूद लोगों को लगी। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच- पड़ताल कर रही थी। अब पुलिस शीजान के खिलाफ को सबूत इकठ्ठा कर पाई थी। 


69 दिन बाद शीजान को जमानत शीजान खान को मिली जमानत तुनिशा शर्मा सुसाइड केस तुनिशा शर्मा मौत मामला Tunisha Sharma तुनिशा शर्मा Sheezan gets bail after 69 days Sheezan Khan gets bail Tunisha Sharma suicide case Tunisha Sharma death case