रातां लंबिया: शेरशाह फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग आउट, सिद्धार्थ-कियारा की शानदार केमिस्ट्री

author-image
एडिट
New Update
रातां लंबिया: शेरशाह फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग आउट, सिद्धार्थ-कियारा की शानदार केमिस्ट्री

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म शेरशाह अपनी रिलीज के पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज किया गया है। इस गाने का नाम रातां लंबिया है। गाने के लिरिक्स और सुकून भरे म्यूजिक ने सभी का दिल जीत लिया है।

सिद्धार्थ-कियारा की दिखी शानदार केमिस्ट्री

इस गाना का म्यूजिक और लिरिक्स जितने शानदार हैं उतना ही ज्यादा गाने में सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है। इस जोड़ी को रील के साथ ही रियल लाइफ में भी काफी पसंद किया जाता है। इस गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमे सिद्धार्थ की एक्टिंग की काफी तारीफें की गईं थी।

कैप्टन बत्रा की बायोपिक है शेरशाह

कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह में सिद्धार्थ लीड रोल में है। सिद्धार्थ कारगिल हीरो की कहानी को पर्दे पर दिखाएंगे। कैप्टन विक्रम बत्रा ने करगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी। वहीं कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा के किरदार में हैं।

Kiara Advani captain batra biopic shershah song raatan lambiyan newsong shershah TheSootr Sidharth Malhotra