मुंबई :पोर्न फिल्में बनाने के केस में फंसे कारोबारी राज कुंद्रा का बचाव करने अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी उतरीं हैं। 23 जुलाई की शाम को एक्ट्रेस के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए पहुंची थी। CBI की पूछताछ में शिल्पा ने कई बड़े खुलासे किये हैं। साथ ही उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा को भी बेकसूर बताया।
राज निर्दोष हैं- शिल्पा
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा ने पुलिस को बताया है की इरोटिका और पोर्न फिल्म्स अलग होती हैं. दोनों में कई बड़े फर्क होते है जो इन्हे अलग बनाते हैं। शिल्पा का कहना है की उनके पति निर्दोष हैं। राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बक्शी ने उनके नेम और फेम का मिस यूज किया है। वहीं कंपनी से इस्तीफा देने की बात पर शिल्पा का कहना रहा की उन्होंने पिछले साल ही कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया था।
किसी एक्टेस पर न्यूड सीन करने का दबाव नहीं बना सकती :शिल्पा
बताया जा रहा है की शिल्पा ने पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिल्पा का कहना है की वो खुद एक एक्ट्रेस हैं और वो किसी भी दूसरी एक्ट्रेस पर न्यूड सीन करने का दबाव नहीं बना सकती हैं और ना वो कभी ऐसा होने देंगी।