पोर्नोग्राफी केस: CBI की रडार पर शिल्पा, पति राज कुंद्रा की कंपनी से किया रिजाइन

author-image
एडिट
New Update
पोर्नोग्राफी केस: CBI की रडार पर शिल्पा, पति राज कुंद्रा की कंपनी से किया रिजाइन

मुंबई. पोर्न फिल्म बनाने के केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के गिरफ्तार हो जाने के बाद अब शिल्पा भी CBI की रडार पर आ गई हैं। 22 जुलाई को जहां CBI ने अभिनेत्री से जुहू स्थित उनके घर पर पूछताछ की थी। इसके बाद अब खबर आ रही है कि शिल्पा ने पति राज की कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। शिल्पा कंपनी वियान इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर थीं।

शिल्पा-राज को साथ बैठकर हुई पूछताछ

पोर्न फिल्म बनाने के केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा से लगातार पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है की 23 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने इस केस में शिल्पा से तकरीबन 6 घंटों तक पूछताछ की। पुलिस राज कुंद्रा को भी साथ ले गई थी और करीब 6 घंटे तक कुंद्रा और शिल्पा को साथ बैठाकर पूछताछ की गई।

क्राइम ब्रांच को शिल्पा के इन्वॉल्वमेंट पर शक

रिपोर्ट्स के अनुसार, क्राइम ब्रांच को अभिनेत्री शिल्पा के भी इस केस में इन्वॉल्व होने पर शक है। केस में जांच बढ़ने के बाद ही जहां शिल्पा ने कंपनी से रिजाइन दे दिया है तो वहीं CBI शिल्पा के बैंक एकाउंट्स की जांच में जुटी हुई है। पुलिस शिल्पा से दोबारा संपर्क कर सकती है।

Shilpa Shetty TheSootr shilpas resign from directors post raj kundra arrest pron film case raj kundras pornography case shilpa shetty resign