पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं एक्ट्रेस, मैं चुप रहूंगी!

author-image
एडिट
New Update
पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं एक्ट्रेस, मैं चुप रहूंगी!

मुंबई: पोर्न फिल्में बनाने के केस में कारोबारी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपना स्टेटमेंट दिया है। राज के इस केस में फसने के बाद से लगातार ही शिल्पा भी शक के दायरे में है। ऐसे में अब शिल्पा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वो इस केस में अभी चुप हैं और आगे भी रहेंगी।

सच सबके सामने आ जाएगा - शिल्पा

अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए शिल्पा ने कहा है कि, 'मैं अभी चुप हूं और आगे भी चुप ही रहूंगी और जब सही आएगा तो सच खुद ही सामने आ जाएगा। शिल्पा ने जारी किया बयान शिल्पा ने लंबे नोट में लिखा, 'हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं. कई अफवाहें और आरोप हमपर लग रहे हैं लेकिन आधी-अधूरी जानकारी के कमेंट करना गलत है।

हमारी प्राइवेसी का ख्याल करें

शिल्पा ने यह भी लिखा है कि, ''मैं एक मां होने के नाते अपने बच्चों की प्राइवेसी के लिए रिक्वेस्ट करती हूं। हमारे बारे में कोई भी खबर बिना वेरिफाई किए ना छापें। '' मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि इस मामले की जांच चल रही है और मुझे मुंबई पुलिस और हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।''

कुंद्रा की जमानत की सुनवाई टली

पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज की अग्रिम जमानत की सुनवाई 2 अगस्त को होने वाली थी जो टल गई है, जिसके चलते राज को कुछ और दिन हिरासत में बिताने होंगे। सेशंस कोर्ट में आगे की सुनावई अब 7 अगस्त को होगी। ये मामला हाल में चल रहे क्राइम ब्रांच के पोर्न फिल्म बनाने के मामले से अलग है।

shilpa statement Bollywood News pornography case Shilpa Shetty Raj Kundra TheSootr