Shreya Ghoshal Birthday : अमेरिका में मनाया जाता है श्रेया घोषाल डे, जानें वजह

श्रेया घोषाल आज 12 मार्च 2025 को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में हुआ। बचपन से ही संगीत में रुचि रखने वाली श्रेया ने 6 साल की उम्र में पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी।

author-image
Manya Jain
New Update
Shreya Ghoshal 41th Birthday
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज 12 मार्च 2025 को श्रेया घोषाल अपना 41 वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में हुआ था। बचपन से ही संगीत के प्रति उनका गहरा लगाव था। उनकी पहली संगीत गुरु उनकी मां थीं, जिन्होंने उन्हें शुरुआती सुर और ताल सिखाए। महज 4 साल की उम्र में श्रेया ने संगीत सीखना शुरू कर दिया था, और 6 साल की उम्र में पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी।

सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से मिली पहचान

1996 में, श्रेया घोषाल ने प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ (Sa Re Ga Ma Pa) में भाग लिया और अपनी सुरीली आवाज से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। इस शो में उनकी जीत ने उन्हें बॉलीवुड में बड़ा अवसर दिलाने में मदद की।

ये खबर भी पढ़ें...भारत की सबसे सफल फिल्म शोले का 50वां साल, IIFA में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

Shreya Ghoshal Thanks Sanjay Leela Bhansali For Believing Her At The Age Of  16, Offering Devdas

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ (2002) श्रेया घोषाल के लिए करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दरअसल, भंसाली की मां ने शो ‘सा रे गा मा पा’ में श्रेया (Shreya Ghoshal Biography) की आवाज सुनी और उन्हें अपनी फिल्म में गाने का सुझाव दिया।इस फिल्म में श्रेया ने ‘बैरी पिया’, ‘डोला रे डोला’, ‘सिलसिला ये चाहत का’ जैसे पांच गाने गाए, जो सुपरहिट साबित हुए। इस फिल्म के लिए श्रेया को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी मिला।

ये खबर भी पढ़ें...Dhanashree Verma के इंस्टाग्राम से Yuzvendra Chahal की हटाई गई तस्वीरें वापस? जानें सच्चाई

1000 से ज्यादा हिट गाने

श्रेया घोषाल ने अब तक 1000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं और हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और पंजाबी सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उनके कुछ सुपरहिट गाने हैं।

Bollywood Star Shreya Ghoshal Reflects on Residency at 'Hogwarts of Music'  | Berklee College of Music

  • अगर तुम मिल जाओ (Zeher)
  • तुम ही हो (Aashiqui 2)
  • सुन रहा है ना तू (Aashiqui 2)
  • तरीफा (Veere Di Wedding)
  • नगाड़ा संग ढोल (Ram-Leela)

ये खबर भी पढ़ें...IIFA 2025: जयपुर में होगी शाहरुख, शाहिद और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

27643391851

अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल दिवस’श्रेया, घोषाल की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है। 26 जून 2010 को ओहायो (Ohio, USA) के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने श्रेया के सम्मान में ‘श्रेया घोषाल डे’ (Shreya Ghoshal Day) घोषित किया था।यह उपलब्धि पाने वाली वह पहली भारतीय सिंगर (Shreya Ghoshal Birthday) हैं। इससे साबित होता है कि उनकी आवाज का जादू न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में फैला हुआ है।

अवॉर्ड्स  और उपलब्धियां

श्रेया घोषाल ने अब तक चार राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड , सात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और कई अन्य प्रतिष्ठित अवॉर्ड  अपने नाम किए हैं।

  • राष्ट्रीय अवॉर्ड : देवदास, पाखी, जोगवा, और अनवर
  • फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (7 बार)
  • आईफा अवॉर्ड्स, जी सिने अवॉर्ड्स, मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

Bollywood shreya ghoshal shreya ghoshal birthday shreya ghoshal birth anniversary latest bollywood news Singer shreya ghoshal