एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का आज अंतिम संस्कार, जिम में वर्कआउट करते समय जान गई थी; हाल ही में हार्ट अटैक से राजू समेत कई की मौत हुई

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का आज अंतिम संस्कार, जिम में वर्कआउट करते समय जान गई थी; हाल ही में हार्ट अटैक से राजू समेत कई की मौत हुई

NEW DELHI. टेलीविजन जगत से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। कल यानी 11 नवंबर को एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक, सिद्धांत का निधन वर्कआउट करते समय हुआ है। अभिनेता महज 46 साल के थे और इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे थे। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का यूं अचानक जाना टीवी जगत के लिए हैरान कर देने वाली खबर है। यह लंबे समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और कई कलाकारों के साथ उनका संबंध अच्छा था। सिद्धांत सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार संभवतः आज यानी 12 नवंबर को विले पार्ले में स्थित पवन हंस हैलिपैड के पास हिंदु श्मशान घाट में होगा।





आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं-











कौन थे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी? 





सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इन्हें आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता था। सीरियल 'कुसुम' से इन्होंने अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके अलावा भी सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया। घर-घर में अपनी पहचान बनाई। 'कसौटी जिंदगी की', 'कृष्णा अर्जुन', 'क्या दिल में है' के बाद से तो सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने करियर में उड़ान भरी थी। इनका आखिरी प्रोजेक्ट टीवी शो 'क्यों रिश्तों में कट्टी- बट्टी' और 'जिद्दी दिल' था।





सिद्धांत की हुई थीं दो शादियां





सिद्धांत का जन्म मुंबई में 15 दिसंबर को साल 1975 में हुआ था। उन्होंने करीब 21 साल पहले टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। टीवी इंडस्ट्री में उन्हें लोग सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के नाम से जानते थे। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना नाम बदला था। पहले उनका नाम आनंद सूर्यवंशी था। सिद्धांत अपने टीवी शोज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते थे। उन्होंने दो शादियां की थीं। उन्होंने साल 2001 में पहली शादी की थी। वे अपनी पहली पत्नी इरा सूर्यवंशी से 2015 में अलग हो गए थे। सिद्धांत ने एलेसिया राउत से साल 2017 में शादी की थी, जो रशियन मूल की मॉडल हैं। एक्टर के दो बच्चे भी हैं।





भारत में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे





टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार पुनीत राजकुमार, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और अब सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का असमय निधन हो गया है। जिम में वर्कआउट के दौरान इन चारों सेलिब्रिटी की सांसों का थमना यूं ही नहीं है। एक बार फिर यह साबित हुआ कि बाहर से फिट दिखना दिल के भी तंदरुस्त होने की गारंटी नहीं। हार्ट रोग विशेषज्ञों का मानना है कि कई बार ऑफिस या घर का तनाव कम करने के लिए लोग जिम में व्यायाम बढ़ा देते हैं। उन्हें लगता है कि वे तनाव मुक्त हो जाएंगे लेकिन इससे उनका दिल कमजोर हो रहा है। बीते कुछ साल से हम लगातार फिल्म हस्तियों से जुड़े हार्ट अटैक के मामले देख रहे हैं। अगर समाज के दूसरे हिस्सों की बात करें तो यह संख्या काफी ज्यादा है। आंकड़े बताते हैं कि भारत में 40 साल से कम उम्र के 25 फीसदी और 50 से कम उम्र के 50 फीसदी लोगों को हार्ट अटैक का जोखिम है, जो वास्तव में महामारी है। नशा, व्यायाम के दौरान गलती और आनुवांशिक इतिहास युवाओं में तेजी से हार्ट अटैक आने के प्रमुख कारण हैं। 



 



heart attack to youth Siddhant Suryavanshi passed away Anand Suryavanshi came death of Raju Srivastava सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन आनंद सूर्यवंशी की जिम में मौत युवाओं को हार्ट अटैक राजु श्रीवास्तवा की मौत