एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से लिए सात फेरे, ईशा अंबानी हुईं शामिल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से लिए सात फेरे, ईशा अंबानी हुईं शामिल

MUMBAI. आखिरकार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक हो ही गए। 7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बन गया है। दोनों ने सात वचनों के साथ सारी रस्में अदा कीं। ग्रैंड वेडिंग में दोनों के परिवार और करीबी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। सिड और कियारा अब सात जन्म के साथी बन गए हैं।



आज से दोनों पति-पत्नी बन गए हैं



सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पूरी हो गई है। आज से दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया।



सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर एंट्री की



जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की धूम साफ सुनी गई। शादी में दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार एंट्री की थी। सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर एंट्री की। इसके अलावा उनकी फिल्म 'बार-बार देखो' के फेमस गाने 'काला चश्मा' को भी चलते हुए सुना गया था। 




View this post on Instagram

A post shared by FARAZ MANAN (@farazmanan)



सिड- कियारा की शादी में शामिल हुए ये सेलेब्स? 



सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे। बॉलीवुड के कई स्टार्स को जैसलमेर जाते हुए देखा गया था। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल से लेकर करण जौहर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, जूही चावला-जय मेहता समेत कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं। अभी रिसेप्शन होना बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी, फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा समेत कई और खास मेहमान लव बर्ड्स को गुड विशेज देने जैसलमेर पहुंच सकते हैं।




View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)



बैंड-बाजे के साथ निकली सिद्धार्थ की बारात



सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात बैंड-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकली थी। उनकी बारात की तैयारियां भी जबरदस्त थी। सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई नई तस्वीरों में देखा जा सकते है कि बैंड-बाजा और बाराती दुल्हनिया लाने के लिए कैसे तैयार थे। सिद्धार्थ घोड़ी पर बैठकर दुल्हन कियारा को लाने गए थे।




View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)



कियारा ने पहना खास चूड़ा 



6 फरवरी को संगीत के फंक्शन से पहले सिद्धार्थ और कियारा की रोका और चूड़ा सेरेमनी हुई थी। दोनों के पेरेंट्स और करीबियों ने रोका और चूड़ा सेरेमनी में हिस्सा लिया था। कियारा ने अपने लिए खास चड़ा चुना है, जिसे उन्होंने पहले ही ऑर्डर कर दिया था, क्योंकि वो ज्यादा गहरे लाल रंग का चूड़ा नहीं पहनना चाहती थीं।



गुलाबी रंग में रंगा सूर्यगढ़ पैलेस 



publive-image



सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई। संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है। गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। महल की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग कितनी ग्रैंड और यादगार थी।


entry on the song Saajan Ji Ghar Aaye Isha Ambani came took seven rounds Suryagarh Palace Siddharth-Kiara wedding साजन जी घर आए गाने पर एंट्री ईशा अंबानी आईं लिए सात फेरे सूर्यगढ़ पैलेस सिद्धार्थ-  कियारा शादी