/sootr/media/post_banners/c30df5381262435f0b192d8daf951c43514ee1a5614d7135d05c4edf0af49953.png)
सोनू सूद एक ऐसे कलाकार जिसे किसी परिचय की जरुरत नहीं है, कोरोना महामारी में लोगों की मसीहे की तरह मदद करने के बाद वो देश के चहेते बन गए है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह पर्सनल और प्रोफेशनल इंफोर्मेशन शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। आज उनकी मां के जन्मदिन पर उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
मां की याद में हुए इमोशनल
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा कि जन्मदिन मुबारक हो माँ। काश मैं आपको मिलकर हर साल गले लगाकर मुबारक देता और जीवन में सिखाई सीख के लिए धन्यवाद देता। मैं वादा करता हूं कि मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और आपको गौरवान्वित करुंगा। मैं ये कभी बयान नहीं कर पाऊंगा की मैं आपको कितना याद करता हूं। आपके बिना मेरे जीवन में जो शून्य पैदा हुआ है, वह हमेशा वैसा ही रहेगा, जब तक मैं आपको फिर से नहीं देखूंगा। आप जहां भी रहें खुश रहें और हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहें। लव यू माँ।