मुश्किल में मसीहा: सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, 3 दिन से चल रही जांच

author-image
एडिट
New Update
मुश्किल में मसीहा: सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, 3 दिन से चल रही जांच

मुंबई. एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। पिछले तीन दिन से सोनू के घर आयकर विभाग (Income Tax Department) का सर्वे ऑपरेशन चल रहा है। इसमें बड़ा खुलासा सामने आया। आईटी विभाग ने सोनू से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रु. का अवैध (Illegal) फॉरेन डोनेशन, 65 करोड़ का फर्जी लेनदेन और जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है।

18.94 करोड़ का डोनेशन

आईटी डिपार्टमेंट ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव समेत कुल 28 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया। अधिकारियों का आरोप है कि सोनू सूद ने कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी लोन के रूप में पैसे जमा किए थे। विभाग का कहना है कि सोनू चैरिटी फाउंडेशन (NGO) जुलाई 2020 में स्थापित किया था। एनजीओ ने 1 अप्रैल 2021 से अभी तक 18.94 करोड़ का डोनेशन पाया है।

अभी भी अकाउंट में 17 करोड़

अफसरों के मुताबिक, डोनेशन में से एनजीओ ने 1.9 करोड़ अलग-अलग राहत कार्यों में खर्च किए। इसके बाद बचे 17 करोड़ अभी तक अकाउंट में ही हैं। इनका आज तक कोई इस्तेमाल नहीं हुआ।

Sonu Sood preshan hai sonu what is sonu sood case sonu sood income tax what is sonu sood matter Income Tax Department