/sootr/media/post_banners/c3e221e746834a4e27af7d495ad56dc6b392eb161e4eed7c9f34d00ad6538380.png)
कोरोना काल में जरूरमंदों की मदद करने वाले रियल लाइफ हीरो सोनू सूद(Sonu Sood) ने आयकर विभाग(Income Tax Department) द्वारा की गई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने कहा कि उनके फाउंडेशन का एक-एक रुपया कीमती है। इतना ही नहीं ये सारा पैसा लोगों की जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों की सेवा में खर्च किए जाने के लिए हैं। साथ ही सोनू ने कहा कि मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है, मुझे दो बार राज्यसभा सीट का ऑफर भी मिल चुका है, लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया।
ये मेरा फर्ज है...
एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा कि मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। फिर भी टैक्स अधिकारियों ने मुझसे लगातार 4 दिनों तक पूछताछ की। उस पूछताछ में उन्होंने जो भी सवाल पूछे मैंने उनके सही-सही जवाब दिए, जो भी पेपर चाहिए थे वो भी मैंने उन्हें दिए। मैंने अपना काम किया और ये मेरा फर्ज भी है।
काम जारी रहेगा...
इनके पीछे ‘राजनीतिक उद्देश्य' होने के सवाल पर सोनू ने कहा कि अभी मैं किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना हूं। एजुकेशन को लेकर मैं काम कर रहा हूं। मैं खुले विचार वाला इंसान हूं। कभी भी कोई राज्य मुझे बुलाएगा, तो मैं उनकी मदद जरूर करूंगा। सोनू ने यह भी कहा कि ये जो कुछ हुआ, उससे मैं बिल्कुल भी डरने वाला नहीं हूं। ना ही मैं रुकने वाला हूं, काम जारी रहेगा। अभी मीलों का सफर तय करना है। लोगों की मदद के लिए मैं दिन-रात काम करता रहूंगा।