ये है साउथ के वो एक्टर जिसने एक्टिंग के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, फिर 12 साल तक रहे मुख्यमंत्री

ये शख्स ने साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था। कई बेहतरीन फिल्में भी की थी। वो एक्टर ही नहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। आपको बता दें की ये साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के दादा थे।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ेो्ीिि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है और सफलता भी हासिल की है। इसी के साथ कई एक्टर ऐसे भी है , जिन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी और फिर राजनीति में उतरे थे। हालांकि आज हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के उस एक्टर की जिनके लोग दिवाने है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 17 फिल्मों में भगवान कृष्ण का रोल किया था। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

कौन है एक्टर 

दरअसल हम बात कर रहे है, एनटी रामा राव ( NT Rama Rao ) की ये ऐसे शख्स थे, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। कई बेहतरीन फिल्में भी की थी। वो एक्टर ही नहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। जानकारी के मुताबिक एनटी रामा राव साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के दादा थे। उनका साउथ इंडस्ट्री में काफी दबदबा रहा है। क्या आप जानते हैं कि एनटी रामा राव को उनके अंकल नंदमूरी रमैया ने गोद लिया था। साल 1947 में उन्हें मद्रास सर्विस कमीशन में सब-रजिस्ट्रार की नौकरी मिली। इसमें उन्हें 190 रुपए महीने के मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को प्राथमिकता दी और ज्वाइनिंग के 3 हफ्ते बाद ही नौकरी छोड़ दी।

कब हुई थी फिल्मी करियर की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक रामा राव ने साल 1949 में पहली बार मन देशम नाम की फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए उन्हें 1 हजार रुपए मिले थे। बस फिर क्या था, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी जिंदगी में दर्जनों फिल्मों का निर्देशन किया और 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। एनटी रामा राव ने कई नेशनल अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे।

कब ली राजनीति में एंट्री

 वहीं अगर उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 1982 में तेलुगू देशम नाम की एक पार्टी बनाई और यहीं से अपनी शुरुआत की। वो आंध्र-प्रदेश की राजनीति का एक चमकता हुआ सितारा थे। 1984 में उन्होंने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की और अपनी सरकार बनाई। इसी के साथ वो लोगों के दिलों पर राज कर चुके थे। रामा राव साल 1983 से लेकर 1994 तक तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि वो पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जो आंध्र-प्रदेश के सीएम बने थे और 12 साल तक अपनी सरकार चलाई थी।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

NT Rama Rao एनटी रामा राव