यशिका आनंद हुईं दुर्घटना का शिकार: कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस गंभीर, दोस्त की मौत

author-image
एडिट
New Update
यशिका आनंद हुईं दुर्घटना का शिकार: कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस गंभीर, दोस्त की मौत

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस यशिका आनंद के साथ बड़ा हादसा हो गया। 24 जुलाई की रात को यशिका एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं। यह एक्सीडेंट इतना जोरदार था की इसमें यशिका गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। हादसे में एक्ट्रेस की दोस्त की तो मौके पर ही मौत हो गई।

आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी कार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस यशिका अपने दोस्तों के साथ एक कार ट्रिप पर जा रहीं थी। लेकिन बीच रास्ते में ही यह हादसा हो गया। यशिका जिस एसयूवी में कार सवार थीं वो अचानक कंट्रोल से बहार हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इतना ही नहीं कार की स्पीड इतनी तेज थी की डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क किनारे एक गढ्ढे में जा गिरी। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

एक दोस्त की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

यशिका और उनके तीन दोस्तों को गंभीर हालत में नजदीक के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उनकी एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। यशिका का की इस दोस्त का नाम वल्लिचेट्टी भवानी बताया जा रहा है जो बुरी तरह से कार में फंस गईं थी। भवानी को निकालने का प्रयास किया गया पर उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

नशे में चला रहे थे गाड़ी, पुलिस को शक

चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड महाबलीपुरम में हुए इस एक्सीडेंट को लेकर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि यहब हादसा नशे की हालत में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ है। हालांकि डॉक्टर की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हादसे की असल वजह का पता लगाया जा सकेगा।

Accident mahabalipuram yashika anand accident tamil industry actress yashika yashika anand TheSootr Chennai