गुरुद्वारे में सनी देओल-अमीषा बाहों में बाहें डाले दिखे, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भड़की, कहा- कार्रवाई करें 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गुरुद्वारे में सनी देओल-अमीषा बाहों में बाहें डाले दिखे, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भड़की, कहा- कार्रवाई करें 

AMRITSAR. एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की आने वाले फिल्म गदर-2 विवादों में आ गई है। फिल्म के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऐतराज जताया है। फिल्म का यह सीन अमृतसर के एक गुरुद्वारे में फिल्माया गया है। इसमें सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक ग्रुप पीछे गतका करता भी दिख रहा है। फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है और शूट करते हुए यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। SGPC ने सनी के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। 



एक सिख होते हुए सनी का यह कृत्य निंदा योग्य- SGPC



SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एक सिख होते हुए सनी इस तरह के दृश्य को गुरुद्वारे के परिसर में फिल्मा रहे हैं। दोनों एक ऐसी मुद्रा में है, जो गुरुद्वारा परिसर में निंदा योग्य है और उन पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि गुरुद्वारे की मर्यादा है और इस तरह के दृश्य यहां नहीं फिल्माए जा सकते।



हिमाचल में भी हो चुका है बवाल



मालूम हो, इससे पहले हिमाचल में गदर-2 पर बवाल हुआ था। दरअसल, मेकर्स ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद के एक घर में फिल्म की शूटिंग की और उसके मालिक को तयशुदा पैसा नहीं दिया। गदर 2 के मेकर्स ने इस घर में करीब 10 दिन तक शूटिंग की थी। मकान मालिक का कहना था कि शूटिंग तीन कमरों और एक हॉल में होनी थी और मेकर्स ने रोज का 11 हजार रुपए किराया देने का एग्रीमेंट किया था। मकान मालिक का आरोप था कि मेकर्स ने निर्धारित जगह के अलावा पूरे घर में शूटिंग की।  इस वजह से उसने मेकर्स को 56 लाख का बिल देकर अपने घर में शूटिंग रोकने की मांग की।



ये खबर भी पढ़िए...






गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है गदर-2



2001 में सनी और अमीषा गदर एक प्रेम कथा में नजर आए थे। 22 साल के बाद इन्हीं दो चेहरों को लेकर इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। बंटवारे पर बनी इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के आसपास ही फिल्म प्रोड्यूसर रिलीज करना चाहते हैं।


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भड़की बाहों में दिखे सनी-अमीषा सनी देओल-अमीषा विवादों में गदर-2 फिल्म गदर-2 Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee flared up Sunny-Amisha in arms Sunny Deol-Amisha Gadar-2 in controversies Film Gadar-2