/sootr/media/media_files/2025/09/19/varun-dhawan-2025-09-19-16-08-51.jpg)
Bollywood, Entertainment News: बॉलीवुड में अपनी शानदार कॉमेडी फिल्म और बेहतरीन डांसिंग के लिए मशहूर एक्टर वरुण धवन जल्द ही एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है और हाल ही में इसका ट्रेलर और एक नया गाना ‘परफेक्ट’ भी रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म के रिलीज होने से पहले फैंस के मन में एक बड़ा सवाल है कि इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने सबसे ज्यादा फीस ली है। आइए जानें...
फिल्म की स्टारकास्ट और उनकी फीस
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में बॉलीवुड के कुछ सबसे ब्रिलियंट एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। शशांक खेतान ने इस फिल्म को डिरेक्टेड किया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है।
सबसे महंगे स्टार
फिल्म में ‘सनी संस्कारी’ का लीड रोल निभा रहे वरुण धवन ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है। उनकी कॉमेडी टाइमिंग और शानदार एक्टिंग के चलते मेकर्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए की फीस ली है।
ये खबर भी पढ़ें...फैशन की दुनिया में Divya Khosla का जलवा, देखें उनका मल्टीटैलेंटेड अंदाज
जान्हवी कपूर
फिल्म में तुलसी कुमारी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी अपनी पिछली फिल्मों की सफलता के बाद एक मजबूत पोजीशन में हैं।
उन्होंने फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करके दर्शकों का दिल जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी कपूर को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी गई है।
सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ
फिल्म में सिर्फ वरुण और जान्हवी ही नहीं, बल्कि सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी इम्पोर्टेन्ट किरदारों में हैं। दंगल फेम सान्या मल्होत्रा ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा इम्प्रेस किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सान्या मल्होत्रा को 1 करोड़ रुपए की फीस मिली है। वहीं, रोहित सराफ जो अपनी पिछली फिल्मों में काफी पसंद किए गए हैं, उन्होंने भी इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज की है।
ये खबर भी पढ़ें...Dussehra 2025 Movies: थिएटर्स में इन 5 फिल्मों का होगा कब्जा, फैमिली के साथ करिए सेलिब्रेट
मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय
फिल्म में फेमस कॉमेडियन और होस्ट मनीष पॉल भी नजर आएंगे। उनकी मौजूदगी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पॉल ने इस फिल्म के लिए करीब 70 लाख रुपए लिए हैं। उनके साथ-साथ एक्टर अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं, जिन्होंने अपने रोल के लिए 70 लाख रुपए की फीस चार्ज की है।
फिल्म का पहला गाना रिलीज
यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है और अब वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दशहरे के खास मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी होने के कारण उम्मीद है कि यह दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
बता दें कि, फिल्म का एक नया गाना ‘परफेक्ट’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) भी नजर आ रहे हैं और उन्होंने ही इस गाने को गाया है।
गाने में जान्हवी कपूर का हॉट लुक और वरुण धवन का धमाकेदार डांस फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। गाने का संगीत और बोल गुरु रंधावा, गिल मछराई और रोनी अजंली ने मिलकर बनाए हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि दशहरा के मौके पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
ये खबर भी पढ़ें...
PM Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी ये फिल्में और सीरीज जरूर देखें