/sootr/media/media_files/2025/09/13/anuparna-roy-wins-best-director-venice-film-festival-2025-09-13-10-02-06.jpg)
Bollywood Entertainment news: इंडियन सिनेमा के लिए यह एक बेहद प्राउड का पल है। टैलेंटेड फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में यह प्रेस्टीजियस हॉनर जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला डायरेक्टर बन गई हैं।
यह अवॉर्ड उन्हें फेस्टिवल के प्रतिष्ठित ओरिजोंटी सेक्शन में दिया गया, जो नए ट्रेंड्स और नए टैलेंट को सामने लाने के लिए जाना जाता है। अनुराग कश्यप द्वारा प्रेजेंट की गई इस फिल्म ने 28 अगस्त को अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला।
6 सितंबर को हुए अवॉर्ड सेरेमनी में जब अनुपर्णा का नाम अनाउंस हुआ, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। अपनी जीत की स्पीच में उन्होंने यह अवॉर्ड उन सभी महिलाओं को समर्पित किया, जिन्हें कभी चुप कराया गया या कम आंका गया।
कौन हैं अनुपर्णा रॉय
अनुपर्णा रॉय (वुमन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा) का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नारायणपुर गांव में जन्मीं अनुपर्णा का बचपन बहुत साधारण था। उनके गांव से कई किलोमीटर दूर ही एकमात्र सिनेमा हॉल था जहां जाने की उन्हें इजाजत नहीं थी।
ऐसे में, उन्होंने अपने लैपटॉप पर भारतीय और विदेशी फिल्मों (हॉलीवुड न्यूज) की पायरेटेड कॉपियां देखकर सिनेमा की दुनिया को समझा। ब्रिटिश इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई के बाद, वह दिल्ली आ गईं और वहां एक कॉल सेंटर में काम किया।
बाद में, मुंबई आकर एक आईटी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया। इस पूरी जर्नी में उनके दिल में हमेशा फिल्म बनाने की एम्बिशन रही।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए, रॉय ने अनुपम खेर के 'एक्टर प्रिपेयर्स एक्टिंग एकेडमी' से डिप्लोमा किया और फिर फिल्म मेकिंग में अपना करियर शुरू किया।
2023 में, उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म 'रन टू द रिवर' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इस शॉर्ट फिल्म को रूस, लंदन और चेन्नई जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा गया। और अब, उनकी पहली फीचर फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' ने उन्हें वैश्विक पहचान दिला दी है।
ये खबर भी पढ़ें...इंडियन मूवीज पर भारी पड़ी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Conjuring: Last Rites, ओपनिंग से बाघी 4 को पछाड़ा
फिल्म की कहानी
'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' मुंबई में रहने वाली दो प्रवासी महिलाओं थूया और स्वेथा की कहानी है। थोया एक प्रवासी लड़की है जो एक्ट्रेस बनने का सपना देखती है और अपनी सुंदरता और समझदारी का उपयोग करके शहर में अपनी जगह बनाती है।
वह कभी-कभी अच्छे मौके पाने के लिए व्यक्तिगत रिश्तों का भी इस्तेमाल करती है। दूसरी ओर, स्वेथा भी एक प्रवासी है, जो कॉर्पोरेट जॉब करती है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब थोया अपने शुगर डैडी का अपार्टमेंट स्वेथा को किराए पर देती है।
दोनों की दुनिया भले ही अलग हो, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच एक अटूट दोस्ती बन जाती है। फिल्म में मुंबई के शोर और भीड़ के बीच उनकी चुपचाप समझदारी और गहराती दोस्ती को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है।
जब उनकी निजी बातें, इच्छाएं और पुराने जख्म सामने आते हैं, तो यह रिश्ता और भी मजबूत होता जाता है। नाज शेख और सुमी बघेल ने मेन रोल निभाई हैं जबकि भूषण शिम्पी, रवि मान, प्रीतम पिलानिया और लवली सिंह ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Rishi Kapoor के बर्थडे पर जानें उनके करियर की वो हिट फिल्में जिन्हें देखकर याद आ जाएंगे कॉलेज के दिन
वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025
वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली में आयोजित हुआ। इस बार का गोल्डन लायन अवॉर्ड अमेरिकी फिल्ममेकर जिम जरमश को उनकी फिल्म 'फादर मदर सिस्टर ब्रदर' के लिए मिला।
द वॉयस ऑफ हिंद रजब नामक ट्यूनीशियाई फिल्म ने सिल्वर लायन जीता और इसे फेस्टिवल में 22 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यह फिल्म गाजा संघर्ष पर आधारित थी।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इटली के टॉनी सर्विल्लो को 'ला ग्राजियाट' के लिए मिला, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड चीन की शिन झीलाई को 'द सन राइजेज ऑन अस ऑल' के लिए दिया गया।
बेनी सफ्दी को उनकी फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुना गया, जबकि अनुपर्णा रॉय को ओरिजोंटी सेक्शन में यह सम्मान मिला।
सबसे यादगार पलों में से एक तब था जब 92 साल की हॉलीवुड आइकन किम नोवाक को लाइफटाइम अचीवमेंट गोल्डन लायन से सम्मानित किया गया। अनुपर्णा रॉय का नाम अब इन सभी ग्लोबल टैलेंट्स के साथ जुड़ गया है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है।
ये खबर भी पढ़ें...
AI लव स्टोरी पर बेस्ड है जाह्नवी-सिद्धार्थ की नई फिल्म Param Sundari
कब आएगी इंडिया की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म Krrish 4, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान