इंडियन मूवीज पर भारी पड़ी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Conjuring: Last Rites, ओपनिंग से बाघी 4 को पछाड़ा

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह हॉरर फिल्म 'बाघी 4' को पछाड़कर ₹15 करोड़ की ओपनिंग के साथ इतिहास रचने को तैयार है।

author-image
Kaushiki
New Update
conjuring-last-rites-box-office-india-report
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:हॉलीवुड की सबसे सफल हॉरर फ्रेंचाइजी द कॉन्ज्यूरिंग की आखिरी इन्सटॉलमेंट 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफानी एंट्री की है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग करके सबको चौंका दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है जो इसे हॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉरर ओपनर बना सकता है।

फिल्म का सीधा मुकाबला बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों, बाघी 4 और द बंगाल फाइल्स से है लेकिन 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने एडवांस बुकिंग में दोनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। ये मूवी आज 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एडवांस बुकिंग में द कॉन्ज्यूरिंग का जलवा

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की एडवांस बुकिंग (एडवांस बुकिंग कलेक्शन) ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही तीन लाख से ज्यादा टिकट बेच दिए थे जिसमें से दो लाख से ज्यादा टिकट बड़े मल्टीप्लेक्स चेन से आए थे।

BookMyShow पर भी 2 लाख 25 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है और यह जल्द ही मिशन इम्पॉसिबल के 2 लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स तो यह भी कह रही हैं कि यह फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' के पांच लाख टिकटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकती है।

यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी हॉरर फिल्म के लिए सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है। इस जबरदस्त क्रेज ने दिखा दिया है कि इंडियन ऑडियंस अब हॉलीवुड हॉरर फिल्मों में भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।

पोस्टर देखें

फिल्म के बारे में कुछ खास बातें

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' आखिरी फिल्म है जो 'द कॉन्ज्यूरिंग' यूनिवर्स की कहानी को खत्म करेगी। यह फिल्म Smurl haunting की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

इसमें पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा अपने आइकॉनिक किरदारों एड और लॉरेन वॉरेन के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन माइकल चावेस ने किया है, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की कई सफल फिल्में बनाई हैं।

फिल्म की कहानी एक भूत-प्रेत से ग्रस्त घर और एक परिवार के कनफ्लिक्ट पर बेस्ड है, जहां एड और लॉरेन वॉरेन उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...AI लव स्टोरी पर बेस्ड है जाह्नवी-सिद्धार्थ की नई फिल्म Param Sundari

बाघी 4 और द बंगाल फाइल्स को दी मात

इस हफ्ते बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं - टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बाघी 4' और विवेक अग्निहोत्री की पॉलिटिकल ड्रामा 'द बंगाल फाइल्स'। इन दोनों फिल्मों से अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन 'द कॉन्ज्यूरिंग' ने इनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स

  • एडवांस बुकिंग: 15-20 करोड़ रुपए (ग्रॉस)
  • एस्टिमेटेड डे 1 कलेक्शन: 15-20 करोड़ रुपए (ग्रॉस)
  • यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉरर ओपनिंग देने के लिए तैयार है और इसने 'बाघी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' दोनों को एडवांस बुकिंग में काफी पीछे छोड़ दिया है।

बाघी 4

  • एडवांस बुकिंग: 8.47 करोड़ रुपए (ग्रॉस)
  • एस्टिमेटेड डे 1 कलेक्शन: 9-11 करोड़ रुपए (नेट)
  • फिल्म ने अच्छी एडवांस बुकिंग की है, लेकिन 'द कॉन्ज्यूरिंग' के आगे इसका कलेक्शन कम रहने की संभावना है।

द बंगाल फाइल्स

  • एडवांस बुकिंग: 1.23 करोड़ रुपए (ग्रॉस)
  • एस्टिमेटेड डे 1 कलेक्शन: डेटा उपलब्ध नहीं है।
  • इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम है, और यह अपनी कमाई के लिए 'वर्ड ऑफ माउथ' पर निर्भर करेगी।

The Conjuring Last Rites: डर की दहशत फैलाने लौटा पुराना भूत, द कोन्जूरिंग लास्ट  राइट्स का खौफनाक ट्रेलर रिलीज - The Conjuring Last Rites horror thriller  most scary trailer out now ...

क्या द कॉन्ज्यूरिंग 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) की ओपनिंग के आंकड़े बहुत ही शानदार रहने वाले हैं।

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। अगर फिल्म को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिलता है, तो यह पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

जानकारों का मानना है कि यह फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर सकती है, जो इसे भारत में पहली हॉलीवुड हॉरर फिल्म बना देगा जो इस क्लब में शामिल होगी।

फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस हिस्ट्री

'द कॉन्ज्यूरिंग' (NEW HORROR MOVIE) फ्रेंचाइजी का भारत में प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है। द कॉन्ज्यूरिंग 2  ने 2016 में 61.78 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो उस समय एक बड़ी सफलता थी।

हालांकि, 2021 में आई 'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' कोविड-19 महामारी के कारण ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी। 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' को उम्मीद है कि यह अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी और भारत में हॉलीवुड हॉरर फिल्मों (Horror Movies) के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...Rishi Kapoor के बर्थडे पर जानें उनके करियर की वो हिट फिल्में जिन्हें देखकर याद आ जाएंगे कॉलेज के दिन

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

The Conjuring NEW HORROR MOVIE Horror Movies हॉलीवुड एडवांस बुकिंग कलेक्शन entertainment news