अब एक्टिंग की पिच पर धूम मचाने आ रहे Cricketer Suresh Raina, तमिल फिल्म से मिली पहली झलक

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। रैना की फिल्म क्रिकेट पर आधारित हो सकती है।

author-image
Kaushiki
New Update
Suresh Raina Film Debut
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना क्रिकेट करियर के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। सुरेश रैना, जो आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।

तमिलनाडु में रैना को बहुत प्यार मिलता है और अब वह अपने एक्टिंग के जादू से भी वहां के दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस ड्रीम नाइट स्टोरीज के बैनर तले यह फिल्म बन रही है और फिल्म के टीजर को हाल ही में शेयर किया गया। 

इस टीजर में सुरेश रैना को फैंस के साथ क्रिकेट स्टेडियम में जाते हुए देखा गया, जो उनकी पॉपुलैरिटी और क्रिकेट के लिए उनके प्यार को दिखाता है। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन टीजर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...फिल्म मां और कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, धीमी हुई हाउसफुल 5 की कमाई

 

फिल्म का टीजर

फिल्म के टीजर को देखने पर यह साफ हो जाता है कि सुरेश रैना का डेब्यू क्रिकेट से जुड़ी कहानी में हो सकता है। प्रोडक्शन हाउस ने टीजर के साथ रैना की कास्टिंग की अनाउंसमेंट की है और ऑडियंस के लिए यह किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है।

फिल्म के डायरेक्टर लोगन हैं और श्रवण कुमार इसे डीकेएस के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस टीजर में सुरेश रैना की क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के साथ एंट्री दिखायी गयी है, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और फैंस से जुड़ाव को अच्छी तरह से दर्शाया गया है।

फैंस ने सोशल मीडिया पर रैना के तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू की खबर को एक्ससिटेमेंट के साथ लिया है। कई फैंस ने उन्हें चिन्ना थाला के नाम से एड्रेस करते हुए उनके फिल्मी करियर की शुभकामनाएं दी हैं।

क्रिकेटर Suresh Raina एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार, तमिल फिल्म से सामने आई पहली झलक

क्रिकेटर Suresh Raina एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार, तमिल फिल्म से सामने आई पहली झलक

फैंस की एक्साइटमेंट

सुरेश रैना के फिल्म डेब्यू के बारे में जानकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रैना के डेब्यू के टीजर पर खूब सारे कमेंट्स किए और कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्वागत किया। 

एक फैन ने लिखा, "हैलो रैना भाई, कॉलीवुड में स्वागत है," तो वहीं एक और फैन ने कहा, "कॉलीवुड में वेलकम है चिन्ना थाला।" इस तरह के रिएक्शंस से यह क्लियर हो गया कि रैना के फैंस उनके फिल्मी करियर के लिए उतने ही एक्साइटेड हैं, जितने वे क्रिकेट के मैदान में थे।

ये खबर भी पढ़ें...रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar का टीजर हुआ रिलीज, फैंस को मिला सरप्राइज

एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं Suresh Raina, सामने आई तमिल फिल्म की पहली  झलक

सुरेश रैना का तमिल फिल्म डेब्यू

रैना का क्रिकेट और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना किसी बड़े बदलाव की शुरुआत है। उनकी पॉपुलैरिटी और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके संबंधों को ध्यान में रखते हुए, रैना का फिल्म डेब्यू और भी दिलचस्प हो जाता है।

रैना की क्रिकेट यात्रा ने उन्हें न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में एक सितारे के रूप में एस्टाब्लिशड किया है और अब वह अभिनय की दुनिया में भी अपना स्थान बनाने जा रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

suresh raina return in csk | मनोरंजन न्यूज | मनोरंजन न्यूज हिंदी | Kollywood | film industry | south film industry | entertainment news

entertainment news south film industry Suresh Raina सुरेश रैना Entertainment film industry Kollywood मनोरंजन न्यूज हिंदी मनोरंजन न्यूज suresh raina return in csk