/sootr/media/media_files/2025/07/19/tanvi-the-great-2025-07-19-16-25-54.jpg)
पिछले 6 महीनों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी और छोटी बजट की फिल्में रिलीज हुईं। इनमें हमेशा की तरह वही एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और थ्रिलर देखने को मिला, जिनमें से शायद ही कोई ऐसी मूवी रही होगी जिसकी दर्शकों ने खुलकर तारीफ की हो। लेकिन अब सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great)।
इसके निर्देशन की कमान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने संभाली है। साल 2002 में आई ओम जय जगदीश के 23 साल बाद, यह उनकी दूसरी फिल्म है जिसका डायरेक्शन उन्होंने किया है। इसमें न दर्शकों को एक्शन देखने को मिलेगा, न ही थ्रिलर, लेकिन इसके बावजूद यह मूवी ऐसी है जो आपके दिल को छू जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...क्या नितेश तिवारी की Ramayana है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
फिल्म तन्वी द ग्रेट एक नजर में
|
क्या है फिल्म की कहानी
तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) की कहानी आर्मी ऑफिसर समर प्रताप रैना (Karan Tacker) के साथ शुरू होती है, जो अपनी पोस्टिंग के लिए सियाचिन के बाना कैंप में जा रहे होते हैं। समर का शुरुआत से ही सपना होता है कि उसकी पोस्टिंग सियाचिन में हो और वह वहां जाकर तिरंगे को सलाम करे, लेकिन बीच में ही एक हादसा हो जाता है और उनकी जान चली जाती है।
यह घटना फिल्म में एक गहरा भावनात्मक आधार बनाती है। इसके बाद फिल्म की कहानी 15 साल आगे बढ़ जाती है, जो समर रैना की बेटी तन्वी रैना (Shubhangi Dutt) की स्टोरी दिखाती है।
तन्वी ऑटिज्म से पीड़ित है और वह अपनी मां विद्या रैना (Pallavi Joshi) के साथ दिल्ली में रहती है। लेकिन फिर विद्या को अपने काम से विदेश जाना होता है, तो ऐसे में वह अपनी बेटी तन्वी को उसके दादा कर्नल प्रताप रैना (Anupam Kher) के पास लैंसडाउन में छोड़ने आती है।
लैंसडाउन आने के बाद तन्वी सबसे पहले रजा साहब (Boman Irani) के पास म्यूजिक सीखने जाती है। वहीं रहते हुए तन्वी को अपने पिता की इस अधूरी इच्छा के बारे में पता चलता है।
वह इसे पूरा करने का बीड़ा उठाती है और इंडियन आर्मी में शामिल होने का फैसला करती है। हालांकि, वह ऑटिज्म से पीड़ित है, तो ऐसे में आगे क्या होता है, क्या वह सेना में जा पाएगी या नहीं – इन सब सवालों के जवाब तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेंगे।
पर एक बात तय है, 'तन्वी द ग्रेट' का क्लाइमैक्स आपका दिल जरूर जीत लेगा। यह कहानी न केवल आपको भावनाओं के गहरे सागर में डुबो देगी, बल्कि आपको यह भी सोचने पर मजबूर करेगी कि 'अलग' होना 'कम' नहीं होता।
ये खबर भी पढ़ें...फिल्म Udaipur Files फिलहाल एमपी में भी नहीं होगी रिलीज, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
VFX और म्यूजिक
तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) की कहानी बेशक अच्छी है, लेकिन कई जगह ऐसी देखने को मिलेंगी जहां VFX थोड़ा कमजोर नजर आएगा, फिर चाहें वह सियाचिन वाला हादसा हो या रजा साहब के साथ हुआ हादसा। वहीं, इसका म्यूजिक काफी अच्छा है, जिसे एमएम कीरवानी ने दिया है। उनका संगीत फिल्म की भावनाओं को और भी सशक्त बनाता है।
एक बार फिर अनुपम खेर ने यह बता दिया कि वह बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे डायरेक्टर भी हैं। तन्वी द ग्रेट की कहानी भी अनुपम खेर ने सुमनअंकुर, अभिषेक दीक्षित के साथ मिलकर लिखी है और फिल्म बनाने की प्रेरणा उन्होंने अपनी ऑटिस्टिक भांजी तन्वी से ली। यह पर्सनल कनेक्शन कहानी को और भी ऑथेंटिक बनाता है।
स्टार कास्ट का अभिनय
फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी समेत कई स्टार्स नजर आए हैं, लेकिन सारी लाइमलाइट फिल्म की जान नई हीरोइन शुभांगी दत्त ने चुरा ली। उन्होंने 'तन्वी' के किरदार को इतनी मासूमियत और सच्चाई से निभाया कि हर कोई उन्हें देखने के बाद उनका दीवाना हो जाएगा।
यह शुभांगी की डेब्यू मूवी है, जिसमें उन्होंने अपना ऐसा अभिनय दिखाकर, कई स्टार किड्स के अभिनय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका परफॉरमेंस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।
इसके अलावा, इंडस्ट्री में पिछले 40 सालों से एक्टिव अनुपम खेर ने एक बार फिर न सिर्फ अपने निर्देशन से, बल्कि अपने अभिनय से भी लोगों का दिल जीत लिया है।
वहीं, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और अरविंद स्वामी, पल्लवी जैसे स्टार्स ने भी अपने किरदारों से फिल्म को और मजबूत बनाया है। हर कलाकार ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है, जिससे फिल्म एक कोहेसिव और प्रभावशाली अनुभव बन जाती है।
क्यों देखनी चाहिए तन्वी द ग्रेट
अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहे होंगे कि आखिर यह भी तो बाकी फिल्मों की तरह ही है। इसमें ऐसा क्या खास है जो इसे थिएटर जाकर देखना चाहिए।
तो आपको बता दें कि इसकी कहानी न सिर्फ आपको इमोशनल कर देगी, बल्कि ये ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के बारे में भी बताती है, जिसे अभी तक लोगों ने सिर्फ बेचारगी की नज़र से देखा होगा। लेकिन जब आप यह मूवी देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
बस जरूरत है तो थोड़े प्यार और उन्हें समझने की। ऐसे में इसका डायलॉग "You’re Different… But No Less" बिलकुल सही साबित होता है। यह फिल्म समाज में ऑटिज्म के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें मेनस्ट्रीम में शामिल करने में मदद करेगी।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
अनुपम खेर का नया टैलेंट | मनोरंजन | मनोरंजन न्यूज | Bollywood | Bollywood News | anupam kher film | Sai Pallavi | Movie Box Office Collection | box office collection