क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई कार किसी भूत को देख सकती है? जाहिर तौर पर नहीं, लेकिन टेस्ला कारों में आत्मा का पता लगाने की शक्ति होती है। ये हम नहीं कह रहे खुद टेस्ला खरीदने वाले ने सबूत सहित बताया है। हाल ही में टेस्ला की कारों को लेकर इंटरनेट पर एक विचित्र घटना सामने आई है, जिसने विज्ञान को भी चुनौती दे डाली है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा दावा किया गया है कि टेस्ला कार को कब्रिस्तान से गुजरते समय एक घोस्ट का पता चला है।
क्या है टेस्ला का हाईटेक सिस्टम जो डिटेक्ट कर रहा है घोस्ट
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। ये कारें ऑटोनॉमस तकनीक के साथ आती हैं। सामान्य रूप से महंगी और प्रीमियम कारों में ऑटोनॉमस सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस सिस्टम की बदौलत कार काफी ज्यादा सुरक्षित हो जाती है और इसे ड्राइव करना भी बेहद ही आसान हो जाता है। यानी कार के सामने कोई व्यक्ति या खतरनाक वस्तु आती है तो कार अपने आप रुक जाती है और एक्सीडेंट होने से बच जाता है। कार तब तक आगे नहीं बढ़ती, जब तक कि वह ऑब्जेक्ट सामने से नहीं हटता या फिर कार में बैठा व्यक्ति कार को साइड से निकलने का कमांड नहीं देता... ऑटोनॉमस सिस्टम की बदौलत कार में बैठे हुए लोगों की सुरक्षा ज्यादा बढ़ जाती है। इससे रास्ते पर चल रहे लोगों को भी कोई नुकसान नहीं होता है। ऐसी ही ऑटोनॉमस तकनीक के साथ आती है टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें जो दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में टेस्ला की कारों को लेकर कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिसने विज्ञान को भी चुनौती दे डाली है।
ये भी देखिए...
जानिए कैसे चुने जाते हैं Rajyasabha सांसद | संविधान क्या कहता है
कार के इस सिस्टम को सेंसर और कैमरों से तैयार किया जाता है। टेस्ला कारों के फ्रंट में और रियर और टॉप पर LIDAR सेंसर लगाया जाता है। ये सेंसर सामने आने वाले ऑब्जेक्ट्स और इंसानों की 3डी इमेज कार के केबिन में लगे हुए एक डिस्प्ले में दिखाता रहता है।
कार मालिकों ने भूत देखने का किया दावा
यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो मौजूद है। जिनमें दिखाया गया है कि जब टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को कब्रिस्तान के पास से गुजारा जाता है तो इस कार में लगा हुआ LIDAR सिस्टम खाली जगहों पर भी मूविंग 3 डी इमेज तैयार करता है। जिसमें लोग चलते फिरते और दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा कई सारे कार मालिकों ने दावा किया है। इंटरनेट और मीडिया पर इसे भूत देखने की घटना बताया जा रहा है। यहां तक कहा जा रहा है कि टेस्ला कारों की बदौलत भूतों को देखा जा सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है सिर्फ इन घटनाओं को देखने वाले लोग ही जानते हैं। टेस्ला की तरफ से अभी तक इसके बारे में कोई भी सफाई नहीं दी गई है।
इन वीडियो में देखिए कैसे भूत दिखा रही है टेस्ला कार
thesootr links