मिस मत कीजिएगा मनोज बाजपेयी-जयदीप की The Family Man 3, एक्टिंग का जलवा देख रह जाएंगे हैरान

The Family Man Season 3 में मनोज बाजपेयी एक खतरनाक मिशन पर वांटेड बन जाते हैं। यह सीजन दमदार राइटिंग, कमाल के डायरेक्शन और मनोज-जयदीप अहलावत की जबरदस्त एक्टिंग के चलते सीरीज का बेस्ट सीजन माना जा रहा है।

author-image
Kaushiki
New Update
The Family Man 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Family Man Season 3 ने अमेजन प्राइम वीडियो पर आग लगा दी है। यह सीरीज एक कमाल का एक्जाम्पल है कि बढ़िया सीरीज कैसे बनाई जाती है। इसकी राइटिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग सब कुछ एकदम टॉप नॉच है।

इस बार सिर्फ हीरो ही फैमिली मैन नहीं है, विलेन भी अपनी फैमिली के लिए लड़ रहा है। जब दमदार राइटिंग, कमाल का डायरेक्शन और दमदार परफॉर्मेंस मिल जाती है, तो सांसें रोक देने वाला कंटेंट बनता है।

द फैमिली मैन 3 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इसे 4/5 स्टार की शानदार रेटिंग मिली है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी और प्रियमणि मेन करैक्टर में हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं Miss Universe 2025, इस दमदार जवाब ने दिलाया ताज

Web Series Review: THE FAMILY MAN SEASON 3 proves to be a satisfying and  engaging new chapter 3 : Bollywood News - Bollywood Hungama

कैसी है पूरी सीरीज

इस बार की कहानी (amazon prime) पिछली बार से भी ज्यादा इंटेंस है। जासूस श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) एक नए मिशन पर नॉर्थ ईस्ट जाते हैं। लेकिन वहां कुछ ऐसा हो जाता है कि वो खुद वांटेड बन जाते हैं। अब देखना ये है कि श्रीकांत देश को बचाएगा या अपनी फैमिली को?

यह सवाल आपको बांधकर रखेगा। यह कहानी नॉर्थ ईस्ट से शुरू होकर देश के बाहर तक जाती है। आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर इसके 45 मिनट के 7 एपिसोड देखने को मिलेंगे। हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट और थ्रिल है।

सीरीज पहले ही फ्रेम से आपको अपने साथ चिपका लेती है, आप पलक नहीं झपका पाएंगे। फैमिली के सीन्स इतने नेचुरल और कमाल के हैं कि आप उनसे खुद को जोड़ पाएंगे। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के जो भी सीन हैं, वो तो जबरदस्त हैं। दोनों की स्क्रीन प्रेजेंस देखने लायक है।

ये खबर भी पढ़ें...

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

The Family Man season 3' X review: Netizens are disappointed with the Manoj  Bajpayee starrer series but Vijay Sethupathi's cameo wins hearts - The  Times of India

एक्टिंग का जलवा

  • मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee): 

    मनोज सर का काम तो कमाल है। वह जो एक्सप्रेशन अपने चेहरे पर लाते हैं, वह एक एजेंट और एक फैमिली मैन की मजबूरी को बखूबी दिखाता है। उनकी एक्टिंग में एक ईमानदारी है।

  • जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat): 

    जयदीप अहलावत के सीन्स इतने जबरदस्त हैं कि आप उन्हें रिवाइंड करके फिर देखेंगे। उनकी परफॉर्मेंस पावरफुल है।

  • शारिब हाशमी (Sharib Hashmi): 

    शारिब हाशमी, जो श्रीकांत के दोस्त जेके का रोल निभाते हैं, वह हमेशा की तरह कमाल कर गए हैं। उनका ह्यूमर और सपोर्टिंग रोल सीरीज की जान है।

  • बाकी कास्ट: 

    निमरत कौर, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा ने भी बहुत अच्छा काम किया है। सीमा बिस्वास (PM के किरदार में) और विपिन शर्मा भी अपनी छाप छोड़ते हैं।

The Family Man (TV Series 2019– ) - Episode list - IMDb

राइटिंग और डायरेक्शन

सीरीज को राज और डीके, सुमन कुमार और तुषार सेठ ने मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है। उनका काम बहुत असरदार है। हर सीन और हर किरदार अपनी छाप छोड़ता है।

उन्होंने थ्रिल और फैमिली इमोशन को बहुत अच्छे से बैलेंस किया है। The Family Man 3 को आप इस शो का बेस्ट सीजन भी कह सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

मनोज बाजपेयी amazon prime अमेजन प्राइम वीडियो manoj bajpayee अमेजन प्राइम
Advertisment