/sootr/media/post_banners/f073fb93b18068670537f90304406e026afd451d1c03474733b0c592580dabe5.jpeg)
Mumbai. रुपहले पर्दे पर एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने मुन्नाभाई और सर्किट यानि की संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर यह बताया है कि जल्द संजू बाबा के साथ उनकी वापसी होने जा रही है।
दर्शकों को पसंद है यह जोड़ी
दर्शक इन दोनों को मुन्नाभाई और सर्किट की भूमिका में काफी पसंद कर चुके हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस और उसके सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई में इस जोड़ी का काम दर्शकों की जुबान पर था। यहां तक कि संजय दत्त की ऑटोबायग्राफी पर बनी फिल्म संजू में भी अरशद वारसी का गेस्ट अपीरियंस रखा गया था। अपने हालिया ट्वीट में अरशद वारसी ने फिल्म का नाम तो नहीं बताया लेकिन अपनी पोस्ट को सिद्धांत सचदेवा, गौरव दुबे और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स को टैग किया है।
- यह भी पढ़ें
जेल की सलाखों के पीछे वाली फोटो की है पोस्ट
अपनी पोस्ट में अरशद ने जो फोटो डाली है, उसमें संजय दत्त और अरशद वारसी जेल की सलाखों के पीछे कैदी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। जेल से संजू का पुराना नाता है, अब फैंस अभी से फिल्म की कहानी पर भी तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। फिलहाल फिल्म का नाम भी जल्द सामने आ जाएगा।
माना जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक सिद्धांत सचदेवा होंगे, जो कि थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही है। गौरव दुबे का फिल्म में महत्वपूर्ण रोल है। इसलिए अरशद ने अपनी पोस्ट इन तीनों को टैग की है। बॉलीवुड में जय और वीरू की जोड़ी तरह ही मुन्ना और सर्किट की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है। यहां तक कि साल 2006 में पहली बार आई इस जोड़ी को लोग इसी नाम से पहचानने लगे थे।