/sootr/media/media_files/2025/06/17/PnQge1OcAui8HcV5g78I.jpg)
प्रभास और संजय दत्त की आने वाली फिल्म द राजा साब लंबे समय से चर्चा में रही है। फिल्म का पोस्टर पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा चुका था, और अब फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। इस टीजर को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहन भी इम्पोर्टेन्ट रोल्स में नजर आने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें... हाउसफुल 5 के बाद अब हॉरर फिल्म में धमाल मचाने आ रहे एक्टर अक्षय कुमार, क्या होगा अगला धमाका
कैसा है फिल्म का टीजर
यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और इसके टीजर की शुरुआत एक भूतिया महल के दृश्य से होती है। महल के अंदर एक आवाज सुनाई देती है जो कहती है, "यह घर मेरा शरीर है, यहां की दौलत मेरी रूह। मेरे जाने के बाद भी मैं ही इसे भोगूंगा।"
इसके बाद टीजर में प्रभास का एंट्री सीन आता है, जहां वह मस्ती करते हुए महल में कदम रखते हैं। लेकिन जैसे ही वह अंदर जाते हैं, सबकुछ बदल जाता है और उनके सामने एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस आता है।
ये खबर भी पढ़ें...Fathers Day 2025 पर देखें बॉलीवुड की ये 7 फिल्में जो आपके दिल को छू जाएंगी
संजय दत्त का रोल
संजय दत्त इस फिल्म में एक बूढ़े व्यक्ति के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी अभिनय कला का नया आयाम हो सकता है। उनके किरदार की गंभीरता और डरावनी आभा, फिल्म में और भी इंटेन्सिटी जोड़ती है। बोमन ईरानी की भी झलक इस टीजर में देखने को मिली है, जो फिल्म को और भी दिलचस्प बनाती है।
फिल्म के स्टार कास्ट
द राजा साब में प्रभास और संजय दत्त के साथ निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहन और बोमन ईरानी जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी और दुनियाभर में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें... हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सातवें दिन हुआ कमजोर, क्या वीकेंड पर वापसी कर पाएगी फिल्म
फिल्म का कनेक्शन
बजा दें कि, इस फिल्म का टीजर दर्शकों में उत्सुकता और जिज्ञासा पैदा कर चुका है। फिल्म की हॉरर कॉमेडी शैली को लेकर दर्शकों का आकर्षण बढ़ चुका है।
इसमें प्रभास और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स के साथ यह फिल्म देखने के लिए फैंस का उत्साह बेहद बढ़ा है। फिल्म के टीजर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से यह साफ हो गया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें...अक्षय कुमार का किलर मास्क वाला अंदाज हुआ वायरल, मास्क पहनकर पूछा फिल्म कैसी लगी?
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
sanjay dutt | sanjay dutt new movie | अभिनेता प्रभास | actor Prabhas | Bollywood Movies | Bollywood News | मनोरंजन न्यूज