टाइगर 3 : इमरान हाशमी से कैट लेंगी टक्कर, शूट होगा सब लंबा एक्शन सीन

author-image
एडिट
New Update
टाइगर 3 : इमरान हाशमी से कैट लेंगी टक्कर, शूट होगा सब लंबा एक्शन सीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए कैटरीना जमकर मेहनत कर रही हैं। अब खबर आ रही है की कैटरीना फिल्म के लिए एक सोलो एक्शन सीन शूट करेंगी जो उनका एंट्री सीन भी हो सकता है।

इमरान हाश्मी से टक्कर लेंगी कैटरीना

बताया जा रहा है कि टाईगर 3 में कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ मिलकर ISI एजेंट इमरान हाशमी से टक्कर लेती दिखाई देंगी। फिल्म में कैटरीना के लिए एक ग्रांड एंट्री प्लान हो रही है और साथ ही वो अपने करियर का सबसे लंबा एक्शन सीन करने जा रही हैं।

फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट के रोल में कैट

फिल्म में कैटरीना पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया और हिंदुस्तानी एजेंट अविनाश (सलमान खान) की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म के लिए कैटरीना कड़ी मेहनत कर रही हैं। साथ ही अपने एक्शन सीन्स के लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है।

katrina kaif Bollywood News Salman Khan TheSootr emran hashmi Tiger-3